Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. दिल्ली की इन 5 जगहों पर मिलती है बेस्ट फिल्टर कॉफी, साउथ इंडियन फूड्स का भी चखें स्वाद

दिल्ली की इन 5 जगहों पर मिलती है बेस्ट फिल्टर कॉफी, साउथ इंडियन फूड्स का भी चखें स्वाद

दिल्ली के इन जगहों पर मिलती है बिल्कुल साउथ इंडिया की तरह फिल्टर कॉफी। तो फिर देर किस बात की आप भी एक बार जाए जरुर।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 17, 2019 12:49 IST
filter coffee
filter coffee

दिल्ली शहर की सबसे खास बात है कि आपको यहां पर आपके अनुसार कभी भी कुछ भी खाने के लिए फूड मिल जाएगा। ऐसे में अगर साउथ इंडियन फूड्स की बात आती है तो हमारा मन में न जाने कितने तरह के पकवान आने वगते है। ऐसे में फिल्टर कॉफी का नाम दिमाग में आते ही बस दिल उझल पड़ता है। ऐसे में बस यहीं लगता है कि काश थोड़ी सी फिल्टर कॉफी मिल जाए। चेन्नई और साउथ इंडिया में फिल्टर कॉफी का अपना ही एक अलग क्रेज है। अगर आपने एक बार ये कॉफी पी ली तो सौ प्रतिशत आप दूसरी काफी को भूल जाएगे।

अब आप दिल्ली में रहते हैं और सिर्फ कॉफी पीने के लिए तो साउथ इंडिया जाएगे नहीं लेकिन आपका भी मन है कि एक बार इसका स्वाद जरूर लें। आपके मन में भी 50 सवाल उठ रहे होगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है। इसीलिए आपके दिमाग के इस फितुर के लिए हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली में ऐसी जगहों के बारे में जहां पर आपको बेस्ट फिल्टर कॉफी मिल जाएगी।  

Carnatic Cafe

Image Source : FACEBOOK/CARNATIC CAFE
Carnatic Cafe

Carnatic Cafe, न्यू फ्रेंड कालोनी

यह कैफे दिल्ली में साउथ इंडियन फूड्स के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप फिल्टर कॉफी पीना चाहते हैं तो इस ओर रूख कर सकते हैं। इसके अलावा यहां का डोसा भी काफी लाजवाब होता है। आप चाहे तो इसे भी टेस्ट कर सकते हैं।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- सुखदेव विहार, नेहरू प्लेस और हरकेश नगर ओखला मेट्रो स्टेशन

IRCTC लेकर आया 6 दिन के लिए खास अंडमान टूर, जानें इस पैकेज के बारे में पूरी डिटेल

अंध्रा भवन, अशोका रोड
अगर आप ऐसी कॉफी पीना चाहते है जो पूरी तरह से फिल्टर हो। जिसे पीते दिन आपके दिमाग की घंटी बज जाए। इसके लिए आप अंध्रा भवन की ओर रुख कर सकते हैं। जहां पर आपको एकदम बिंदास कॉफी मिल जाएगी। इसके अलावा यहां पर आपको कम कीमत में मस्त कॉफी मिल जाएगी।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- राजीव चौक, पटेल चौक

वीकेंड के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं चंडीगढ़ के आस-पास बसे ये 5 हिल स्टेशन

कर्नाटक फू़ड सेंटर, आरके पुरम
आरके पुरम में मौजूद यह जगह पूरी तरह से पारपंरिक तरीके से बनी हुई है। जहां पर आपको सबसे ज्यादा भीड़ फिल्टर कॉफी पीने वालो की ही दिखेगी। यहां पर आकर जब आप इस कॉफी की एक सिप लोगें। उसके आगे फिर आप सब भूल जाएंगे। यहां पर सिर्फ फिल्टर कॉपी ही नहीं बल्कि शाकाहारी लोगों के लिए बेस्ट है। आप यहां किसी भी दिन जा सकते है लेकिन रात को 10:30  बजे से पहले।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- सर विश्वेशरीयह मोती बाग़ (Sir Vishweshariah Moti Bagh)

Udupi Cafe, ITO
अगर आप आईटीओ साइड है और आपका मूड फिल्टर कॉफी पीने का है तो आप इस कैफे में जा सकते हैं। यह पूरी तरह से साउथ इंडियन रेस्टोरेंट है। इतना ही नहीं आपको यहां पर किफायती दाम में आपको साउथ इंडियन फूड खाने को मिल जाएगा। वहीं अगर फिल्टर कॉफी की बात करें तो आपको 50 के अंदर की ही मिल जाएगी।  

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- ITO

लक्ष्मी कॉफी हाउस, सेक्टर 29, नोएडा
 अब बात करें तो नोएडा में बेस्ट फिल्टर कॉफी मिलती है तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि यह आपको ब्रह्मपुत्र मार्केट में मिल जाएगी। जी हां लक्ष्मी कॉफी हाउस एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट है। जहां पर आपको बहुत ही कम दाम में खाना मिल जाएगा। वहीं फिल्टर कॉफी की बात करें तो बस 20 रुपए में आपको मिल जाएगी।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- बोटेनिकल गार्डन और सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement