रंगामाती
यहां पहुंचने के लिेए आपको टेढे-मेढे रास्तों से होकर गुजरना पड़ेगा जो कि हरियाली से भरा है। जिसके कारण आपको जरा सी भी थकान महसूस नही होने देगा। अगर आप पहाड़ और प्राकृतिक द्रश्य देखने के शौकीन है तो आप रंगामाती जरूर आएं। रंगामाती चिटगांव की पहाड़ी का एक ही हिस्सा है।
यहां "कप्ताई" नाम की झील हे जिसे झीलों का दिल माना गया है। यही झील हे जो रंगामाती को आकर्षित बनाती है। इस झील की बोटिंग का अपना ही एक अलग मजा है। अगर आप रंगामाती जाएं तो इस झील में जाकर बोटिंग का जरुर आनंद लें।
ये भी पढ़े