चिटगांव
ये भी बांग्लादेश की घूमने वाली जगहों में से एक है। इसे बांग्लादेश की व्यवसायिक राजधानी माना जाता है। देश का सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह चिटगांव में स्थित है। जिसे यहां "चटगांव के पोर्ट" के नाम से जाना जाता है। यहां देखने लायक आपको हरी-भरी पहाड़ियां मिल जाएंगी।
जो की आपको यहां आने के लिेए मजबूर कर देगी साथ ही यहां हमेशा ठंडी जलवायु रहती है और इसके आस-पास पहाड़ फैले हुए है जिसका नजारा देखने में बेहद खूबसूरत है। और यहा का सुबह-सुबह का उगता हुआ सूरज सभी का मनमोह लेता है। आप गर्मियों में यहां आकर ठंडे मौसम का लुफ्त उठा सकते है।