Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. गर्मियों में जाएं दिल्ली के सबसे नजदीक इन हिल स्टेशनों में, बस जेब में होना चाहिए 7 हजार रुपए

गर्मियों में जाएं दिल्ली के सबसे नजदीक इन हिल स्टेशनों में, बस जेब में होना चाहिए 7 हजार रुपए

अगर आप बजट के कारण अपना वेकेशन प्लान नहीं कर पाए हैं तो अब प्लान तैयार कर लीजिए। क्योंकि हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं सस्ती जगह जहां आप कुछ हजार रुपये में घूम सकते हैं। ढेर सारे एडवेंचर कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 30, 2019 18:48 IST
mussoorie
mussoorie

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। लोग घूमने की तैयारी कर चुके हैं। अगर आप बजट के कारण अपना वेकेशन प्लान नहीं कर पाए हैं तो अब प्लान तैयार कर लीजिए। क्योंकि हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं सस्ती जगह जहां आप कुछ हजार रुपये में घूम सकते हैं। ढेर सारे एडवेंचर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन सी जगहे हैं जहां आप कम पैसे में घूम सकते हैं। इसके साथ ही ये दिल्ली के बहुत ही नजदीक हिल स्टेशन है।

मसूरी

पहाड़ो की रानी मसूरी आप जा सकते है। जहां पर आपको पूरी तरीके से शांति और सुकून मिल जाएगा। यह दिल्ली से 279 किमी दूर है। यहां पर देहरादून से रेवले स्टेशन पर ऊतर कर वहां से टैक्सी पकड़कर आसानी से करीब 2 घंटे में मसूरी पहुंच सकते है। यहां पर आपको मसूरी लेक, कैंपटी फॉल्स, के देवभूमि वैक्स म्यूजियम, धनौल्टी, सोहम हेरिटेज & आर्ट सेंटर, जार्ज एवरेस्ट के घर, एडवेंचर पार्क, क्राइस्ट चर्च, भट्टा फॉल्स, मॉस फॉल्स, गन हिल, लाल टिब्बा, कैमल बैक रोड, जाबरखेत नेचर रिजर्व जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गर्मियों में करें इन बेहतरीन जगहों की सैर, बस पॉकेट में होने चाहिए 6 हजार रुपए

Nainital

Nainital

 नैनीताल
यह दिल्ली से 287 किमी है। यह गर्मियों के लिए बेस्ट जगह है। आप यहां पर नैनी झील, नैना चोटी, टिफिन टॉप, स्नो व्यू, इको गुफा बगीचा, बड़ा पत्थर, ठंडी सड़क, बड़ा बाज़ार, राजभवन, नैना देवी मंदिर जैसी कई जगहों पर घूम सकते है। आप यहां 5-6 हजार खर्च करके खूब मस्ती कर सकते है।

Almora

Almora

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा दिल्ली से 346 किमी दूर है। आप काठगोदाम तक ट्रेनें ले सकते हैं और फिर काठगोदाम के साथ-साथ हल्दवानी से बस या टैक्सी द्वारा बाकी यात्रा को कवर कर सकते हैं। यहां पर आप कासार देवी मंदिर, जगेश्वर मंदिर, स्वामी विवेकानंद का करबाला कब्रिस्तान पत्थर, नंदा देवी मंदिर, चितई मंदिर, कांची मंदिर जैसी कई जगह पर जा सकते है। इसके साथ ही आप आसानी से 8-9 हजार मे घूमकर वापस आ सकते है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश की ऐसी खूबसूरती शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी, देखें दिलकश नजारे

shimla

shimla

शिमला
यह दिल्ली से 360 किमी की दूसरी में है। यहां पर आप 6-7 हजार खर्च करके आसानी से खूब मस्ती कर सकते है। यहां पर आप क्राइस्ट चर्च, जाखू हिल, जाखू मंदिर, राष्ट्रपति निवास, काली बारी मंदिर, मॉल रोड, द रिज, टाउन हॉल, गैटी थियेटर, बैंटोनी कैसल, द ग्लेन, गॉर्टन कैसल, अन्नडेल जैसी जगहों पर जा सकते है।

kufri

kufri

कुफरी
यह दिल्ली से 374 किमी की दूरी में है। अगर आप शिमला जा रहे है तो कूफरी जरुर जाए। यह शिमला से मात्र 17 किमी की दूरी में है। यहां पर आप  इंदिरा बंगला, महासु पीक, हिमालयन नेचर पार्क देख सकते है। इसके अलावा यहां पर आप ट्रेकिंग, घुड़सवारी, गो-कार्टिंग, वैली क्रॉसिंग, कमांडो नेट, बर्मा पुल भी कर सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement