दूधसागर वाटरफाल, गोवा
गोवा में स्थित यह दूधसागर फॉल एक शानदार परतदार वाटरफॉल है, जो मनडोवी नदी से बनता है। इस फॉल की ऊंचाई 1020 फीट है। ये भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल है जबकि दुनिया में इसका नाम 227वें स्थान पर आता है। इस वाटरफॉल को ‘सी ऑफ मिल्क’ यानी दूध का समुद्र भी कहा जाता है। यह वाटरफॉल ज्यादातर हरे-भरे घने जंगलों से घिरा हुआ है।
यें भी पढ़े- फैंस-वार में भी सलमान दबंग, भाईजान की इन अदाओं पर मरते हैं लोग