कश्मीर में श्रीनगर
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर का एक अलग ही अंदाज है। इसके अलावा श्रीनगर परम्परागत कश्मीरी हस्तशिल्प और सूखे मेवों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है। यहां का हाउसबोट, हिस्टॉरिक गार्डेन और घाटियों के लिए भी प्रसिद्ध है। डल झील और झेलम नदी का किनारे स्थित घाटियां भी बेहद खूबसूरत हैं। श्रीनगर के प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र में इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डेन, शंकराचार्य पहाड़ी, सिंथन चोटी, नागिन झील, बेताब घाटी और सोनामार्ग है।
अगली स्लाइड्स में पढ़िए शिलॉन्ग की खुबसूरती के बारें में