Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. 2600 से अधिक लोगों को जेलीफिश ने मारा डंक, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की इस बीच को करना पड़ा बंद

2600 से अधिक लोगों को जेलीफिश ने मारा डंक, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की इस बीच को करना पड़ा बंद

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में समुद्र तटों को जेलीफिश के कारण बमंद करना पड़ा। जी हां अधिकारियों के अनुसार इस तट पर मौजूद ब्लूबोटलव जेलिफिश ने हजारों लोगों को डंक मार दिया। जिसके कारण ये कदम उठाना पड़ा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 07, 2019 17:01 IST
Blue Water jellyfish- India TV Hindi
Blue Water jellyfish

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में समुद्र तटों को जेलीफिश के कारण बमंद करना पड़ा। जी हां अधिकारियों के अनुसार इस तट पर मौजूद ब्लूबोटलव जेलिफिश ने हजारों लोगों को डंक मार दिया। जिसके कारण ये कदम उठाना पड़ा।

जेलीफिश का किनारों में आना का मुख्य कारण असामान्य तेज चलती हुई हवाएं बताया रहा है।

 
सर्फ लाइफ सेविंग क्वींसलैंड ने कहा कि इस वीकेंड में 2,600 से अधिक लोगों को ट्रिटमेंट दिया गया है। वहीं बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, ये ब्लूबोटल जेलीफिश काडंक दर्दनाक है लेकिन आमतौर पर जानलेवा नहीं है।

इससे पहले पिछले वीकेंड 13000 लोगों को  को स्टिंग दर्ज किया गया था। जो कि पिछले साल से तीन गुना अधिक है।

ज्यादातर घटनाएं क्वींसलैंड के भारी आबादी वाले गोल्ड कोस्ट और सनशाइन कोस्ट क्षेत्रों में हुईं।

कैसी दिखती है ब्लूबोटल जेलिफ़िश
इस जेलीपिश की बनावट और आकार की बात करें तो यह नीली रंग की थैलियों की तरह दिखाई देती हैं जो 15 सेंटीमीटर तक लंबी होती हैं। जब लोग पानी में या रेत पर जाते है तो यह  आसानी से डंक मार सकती है। इसीकारण बिजीसमुद्र तटों को बंद करने के लिए मजबूर किया।

Long Weekend 2019 Celender: साल 2019 में आपको मिलेंगे बहुत सारे लॉंग वीकेंड, अभी से कर लें घूमने की प्लानिंग

हनीमून का बनाना है यादगार, तो जाएं दुनिया की इस सबसे खूबसूरत जगह पर

29 साल की इस लड़की ने अकेले 196 देश कर घूमकर बनाया रिकॉर्ड, जानें क्या है सोलो ट्रेवलिंग

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement