कोरोना वायरस के कहर के बीच भारतीय रेलवे ने भी अपने दायित्व को समझते हुए देश भर के रेलवे स्टेशनों पर जनहित सूचनाएं जारी करनी शुरू कर दी है। इस संबंध में रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
पीयूष गोयल द्वारा पोस्ट इस वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने जाने की सूचनाओं के बीच कोरोना वायरस से बचाव और सावधानी की बात कही जा रही है। हैल्प लाइन नंबर भी बताए जा रहे हैं।
रेलवे की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है। मालूम हो रेलवे ने कोरोना के कहर के बीच देश भर में लंबी दूरी की करीब 24 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है और प्लेटफॉर्म टिकट भी दस रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है ताकि लोग कम से कम स्टेशन पर एकत्र हों।