इस गांव में लोगों के घर छत पर रखी पानी की टंकियों से पहचाना जाता है
पंजाब के जालंधर शहर के एक गांव उप्पलां जहां अब लोगों की पहचान उनके घरों पर बनी पानी की टंकियों से होती है। अब आप सोच रहे होंगे की पानी की टंकियों में ऐसी क्या खासियत है तो हम बता दे की यहां के मकानों की छतों पर आम वाटर टैंक नहीं है, बल्कि यहां पर शिप, हवाईजहाज़, घोडा, गुलाब, कार, बस आदि अनेकों आकर की टंकिया है।
इस गांव के अधिकतर लोग पैसा कमाने लिए विदेशों में रहते है। गांव में खास तौर पर एनआरआईज की कोठियां में छत पर इस तरह की टंकिया रखी है। अब कोठी पर रखी जाने वाली टंकियों से उसकी पहचानी जा रही हैं।
इसकी शुरूआतआज से 70 साल पहलें तरसेम सिंह ने की थी जो हांगकांग गए थे। वहां से वापस आकर अपने बेटों को अपनी पहली यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि हम भी अपने घर पर शिप बनवाएंगे और 1995 में यह शिप बनाई गई।.