![Mango festival](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Mango Festival Delhi 2019: गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे में अगर आप न हो तो गर्मियों का फिर क्या मजा है। इसलिए आम खाने के शौकिनों के लिए दिल्ली टूरिज्म आपका मजा दोगुना कर रही है। जी हां दिल्ली में 31वां मैंगो फेस्टिवल शुरु होने वाला है। जहां पर आप खूब एंजॉय कर सकते है।
यह फेस्टिवल दिल्ली टूरिजम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर मनाता है। यह 5 जुलाई से जनकपुरी दिल्ली हाट में शुरू होगा। जो कि 7 जुलाई तक चलेगा।
दिल्ली टूरिज्म से मिली जानकारी के मुताबिक आम के प्रति लोगों के प्यार के चलते हर साल इस फेस्टिवल के लिए दिल्ली में काफी क्रेज रहता है। इस एग्जिबिशन में हिस्सा लेने के लिए हर साल हजारों विजिटर्स आते हैं।
इस फेस्टिवल में आपको 500 से अधिक वैरायटी के आम खाने को मिल जाएगे। इसके अलावा यहां पर आपको आम से बने जैम, आचार, आम पापड़ आदि भी मिल जाएगे।
ये भी पढ़ें-
सिर्फ इतने हजार में मिल रहा है माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका, जानें पूरी डीटेल्स
अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दिया खास तोहफा, अब दर्शन करना होगा और भी आसान
इतने रुपए में कश्मीर की वादियों में बिताएं पूरे 6 दिन, IRCTC लाया आपके लिए खास टूर पैकेज