Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. कोरोना वायरस: तिरुपति बालाजी को दर्शनों के लिए बंद किया जाएगा

कोरोना वायरस: तिरुपति बालाजी को दर्शनों के लिए बंद किया जाएगा

इससे पहले कोरोना के कहर के बीच वैष्णों देवी धाम औऱ शिरडी साई धाम को बंद किया जा चुका है। तिरुपति बालाजी मंदिर को बंद रखने का फैसला ट्रस्ट की तरफ से लिया गया है।

Written by: T Raghavan
Published : Mar 19, 2020 06:13 pm IST, Updated : Mar 19, 2020 06:14 pm IST
Tirupati balaji temple closed due to corona virus- India TV Hindi
कोरोना वायरस के चलते तिरुपति बालाजी मंदिर बंद

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भीड़ भाड़ कम करने के उद्देश्य से तिरुपति बालाजी मंदिर को कल दोपहर से तात्कालिक तौर पर दर्शन के लिए बंद किया जा रहा है। इससे पहले शिरडी के साईं बाबा संस्थान औऱ वैष्णों देवी धाम को भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। मुंबई का विश्व प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर भी भक्तों के लिए बंद किया जा चुका है।

खबर के मुताबिक विश्व विख्यात तिरुपति बालाजी मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए कल दोपहर से बंद किया जा रहा है। आज से ही तिरुमला पहाड़ पर वाहन से और पैदल चलने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया, वहाँ मौजूद भक्तों को कल सुबह तक पहाड़ से नीचे तिरुपति भेज दिया जाएगा। हाल ही में आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं से टोकन लेकर दर्शन करने की अपील कई थी। हमेशा भक्तों से भरे रहने वाले शिरडी के साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने भी भक्तों से मंदिर में कुछ समय के लिए ना आने की अपील की है। वहीं श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड ने भी भक्तों से 28 दिन तक मंदिर नहीं आने को कहा है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के एग्जिक्यूटिव अरुण डोंगरे का स्टेटमेंट ट्वीट किया है। जिसमें डोंगरे ने कहा है कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक मैं श्रद्धालुओं से विनती करता हूं कि वे कुछ समय के लिए अपनी शिरडी यात्रा स्थगित कर दें।

वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने परामर्श जारी करते हुए कहा है कि प्रवासी भारतीय और विदेश भारत आने के 28 दिन तक मंदिर में दर्शन के लिए ना आएं। वहीं भारत में रहने वाले लोग जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी आदि है वो अपनी यात्रा स्थगित कर दें। कटरा से मां के भवन के रास्ते में लगे लाउडस्पीकर्स से कोरोना वायरस को लेकर जानकारी प्रसारित की जा रही है। जो श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं उनकी ताराकोट, बाणगंगा और हेलीपैड पर फीवर की जांच की जा रही है। 

वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने परामर्श जारी करते हुए कहा है कि प्रवासी भारतीय और विदेश भारत आने के 28 दिन तक मंदिर में दर्शन के लिए ना आएं। वहीं भारत में रहने वाले लोग जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी आदि है वो अपनी यात्रा स्थगित कर दें। कटरा से मां के भवन के रास्ते में लगे लाउडस्पीकर्स से कोरोना वायरस को लेकर जानकारी प्रसारित की जा रही है। जो श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं उनकी ताराकोट, बाणगंगा और हेलीपैड पर फीवर की जांच की जा रही है। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Travel से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement