मेहरानगढ़ का किला
मेहरानगढ़ किला एक बुलंद पहाड़ी पर 150 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह शानदार किला राव जोधा द्वारा 1459 ई0 में बनाया गया था। इस किले तक जोधपुर शहर से सड़क मार्ग द्वारा पहुंचा जा सकता है।
इस किले के सात गेट हैं जहां आगंतुक दूसरे गेट पर युद्ध के दौरान तोप के गोलों के द्वारा बनाए गये निशानों को देख सकते हैं। यह पथरीली पहाड़ी पर जमीनों से 125 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जोधपुर का ये किला राज्य के और बड़े किलों में से एक है।
अगली स्लाइड में पढ़े और किलों के बारें में