मध्य से हटी हुई नाभि वाली महिलाएं
आमतौर पर नाभि मध्य में रहती है लेकिन जिन महिलाओं की नाभि मध्य से हटी हुई होती है वह बहुत ही उत्साही और चपल होती हैं। ऐसी महिलाएं अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करती हैं। अगर ये खेल जगत से जुड़ी हों तो कामयाबी तयशुदा है। लेकिन यह मनमौजी और मूडी भी होती हैं।
बीच वाला हिस्सा उठी हुई नाभि वाली महिलाएं
समुद्रशास्त्र के मुताबिक़ जिन महिलाओं की नाभि का बीच का भाग कुछ बाहर की ओर निकला होता है उन्हें संतान सुख के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि ये मुश्किल से गर्भवती हो पाती हैं।
नाभि का मध्य भाग अंदर की ओर वाली महिलाएं
नाभि का मध्य भाग जिन महिलाओं का अंदर की ओर होता है उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। ऐसी महिलाओं को गर्भधारण से संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। आमतौर पर इनकी दो से अधिक संतानें होती हैं।
ऊपर की ओर उठी नाभि वाले पुरुष-महिला
समुद्रशास्त्र का ऐसा मत है कि जिस महिला या पुरुष की नाभि ऊपर की ओर उठी होती है उन्हें जीवन में काफी संघर्ष करना होता है। इसका कारण यह है कि ऐसे व्यक्ति ईमानदार और सच्चे होते हैं गलत तरीके से धन कमाना इन्हें पसंद नहीं होता है। इनकी अच्छी बात यह होती है कि इनकी संतान योग्य और कामयाब होती है।
नीची झुकी नाभि वाले पुरुष-महिला
जिनकी नाभि नीचे की ओर झुकी होती है उनकी पहली संतान अधिक भाग्यशाली होती है। जिस पुरुष की नाभि उठी होती है उनके वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है। किसी न किसी मुद्दे को लेकर जीवनसाथी के साथ इनका मतभेद बना रहता है। इनके वैवाहिक जीवन टूटने की भी संभावना रहती है।