खुशी के लिए
चॉकलेट खाना तो हम सबको ही पसंद है। चॉकलेट खाने से हम सबको खुशी की अनुभूति होती है। दरअसल चॉकलेट खाने से शरीर में मौजूद खुशी के हार्मोन तेजी से स्रावित होने लगते हैं। यही कारण है कि लड़कियां जाने या अनजाने कारणों से बार-बार चॉकलेट खाना पसंद करती हैं।
चॉकलेट की चाह
यह बात सही है कि लड़कियां मोटा हो जाने के डर से मीठा खाने से परहेज करती हैं। लेकिन चॉकलेट की चाह उन्हें यहां पर कमजोर कर देती है और वे चॉकलेट खाने से खुद को नहीं रोक पाती हैं।