नई दिल्ली: जब किसी रिश्ते की शुरुआत होती है तो वह बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन समय के साथ-साथ उस रिश्तें में मीठापन कम हो जाता है। कई बार इतनी ज्यादा दरार पड़ जाती है कि एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते है। लेकिन अगर आप कुछ खास चीजों का ध्यान रखें तो अपने रिलेशनशिप को हमेशा के लिए सबसे अटूट बना सकते है। जानिए इन चीजों के बारें में।
रोजाना जरुर बात करें
आप चाहें एक-दूसरे के साथ हो या फिर लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है। लेकिन एक दूसरे से जरुर बात करें। आप नहीं चाहते है कि छोटी-छोटी बात बताएं। तो आप दिन में सिर्फ एक बार ही एक-दूसरे से थोड़ी देर बात करें। जिससे कि आपके बीच दूरियां न बढ़ें। (रिलेशनशिप में चाहिए खुशहाली तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल )
एक-दूसरें की सिर्फ देखें खासियते
कहा जाता है कि कोई भी पार्टनर परफेक्ट नहीं होता है। उनकी कई ऐसी कमियामं होती है जो आपको पसंद नहीं आती है। जिसके कारण हमेशा उसपर गुस्सा करते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपके अंदर भी कई गलतियां हो सकती है। इसलिए आप एक-दूसरे की खाशियत को ही ज्यादा वैल्यू दें। कम ही कोशिश करें एक दूसरे की कमियां निकालने की। (कहीं आपके रिश्ते में दरार पड़ने की वजह पैसा तो नहीं, अपनाएं ये बचाव के तरीके )
रिश्तें को मजबूत बना सकता है एक-दूसरे का साथ
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपस में समय बिताना बहुत ही जरुरी होता है। जरुरी नहीं कि आप रोजाना 1-2 घंटे दें या फिर वीकेंड में घुमने जाएं। आप चाहें तो साथ में डिनर या फिर एक साथ चाय ही पी सकते है। ये भी आप दोनों का बेस्ट टाइम होगा।
किसी भी बात को न छिपाएं
आपको पता है कि कई कपल्स के बीच मन-मुटाव का कारण बाल छिपाना भी होता है। हमारे दिमाग में किसी बात को छिपाने को लेकर आता है कि अगर मैने अपने पार्टनर को यह बात बताईं तो उसका दिल दुखेगा या फिर वह नाराज होगा। लेकिन आपने कभी ये सोचा कि अगर उसे वह बात बाद में किसी दूसरे या फिर आपके मुंह से ही निकल गई तब क्या होगा। इससे आपके रिश्ते में कडवाहट आ सकती है।
हर चीज न लें ईगो पर
हर रिश्ते में लड़ाईयां होती है। जिसमें आप एक-दूसरे को न जाने क्या-क्या बोल देते है। जिससे आपके बीच दूरियां और बढ़ जाती है। इसलिए किसी भी बात को आराम से सही करने की कोशिश करें। बेकार में गुस्सा, चिड़चिड़ापन, चिल्लाएं नहीं। इससे आपके रिश्तों में दूरी आ जाएगी।