नई दिल्ली: कहते हैं जहां खार नहीं वहां प्यार नहीं। छोटी- छोटी तकरार तो प्यार के रिश्ते में तड़के का काम करती हैं। अगर किसी झगड़े के चलते आपका साथी आपसे नाराज है, तो आपको चाहिए कि आगे बढ़कर उसे मना लिजिए। रूठे प्यार को मना लेने से आपको रिश्ता मजबूत ही होगा।
जब आप जिंदगी के दोराहे पर थे, तो आपने उनसे अलग होने की राह चुनी। लेकिन, आज भी दिल के किसी कोने में उनकी याद बसती है। क्या आप भी सोचते हैं कि रिश्ते को एक मौका दिया जा सकता है कि वो भी इस पसोपेश में है कि रिश्ते एक बार फिर शुरू किया जाए। बेशक, आप भावनाओ के वशीभूत हैं। लेकिन, इस मौके पर कुछ एहतियात बरतनी भी जरूरी है। क्योंकि जख्म पर दोबारा चोट लगना वाकई बेहद तकलीफदेह होता है।
सोंच समझ कर दिमाग से फैसला करें
जरूरत से ज्यादा जज्बाती इनसान कई बार अपना नुकसान कर बैठता है। सिर्फ भावनाओॆ के वशीभूत होकर कोई फैसला ना करें। दिल और दिमाग के बीच सही संतुलन बनाए रखना जरूरी है। अगर हालात ने आपको अलग कर दिया था, या फिर किसी भटकाव के चलते आपकी राहें जुदा हो गयीं थीं और अब आप दोंनो अपनी भूल स्वीकार कर आगे बढ़ने को तैयार हैं, तो फिर एक मौका देने में कोई दिक्कत नहीं है।
मिलकर रिस्ते को मजबूत बनाएं
अगर आप आगे ही बढ़ना चाहते हैं, तो पहली शर्त यह है बीती बातों को भूलना होगा। एक दूजे पर दोषारोपण करने से बचना चाहीए।
अपनी बीती बातों को छोड़ रिश्ते का ताना-बाना फिर नए सिरे से बुनना होगा। कई बार दूरियां किसी की कीमत का बहुत गहरा अंदाजा करा देती हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि एक दूजे के साथ की कद्र करें और मिलकर अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें।
हमेशा सच का सहारा लें
झूठ किसी भी रिश्ते को दीमक की तरह चाट जाता है। इसलिए अपने रिश्ते में झूठ का सहारा कभी न लें। सच बोलें और अपने साथ पूरी ईमानदारी से व्यवहार करें।
प्यार में कोई छोटा बड़ा नहीं होता
समानयता की भूमी पर ही प्यार के फूल खिलते हैं। प्यार में उंच नीच की कोई जगह नहीं होती। न ही गलती तेरी या मेरी की। कभी भी अपने साथी को किसी बात पर नीचा दिखाने की कोशिश न करें। आपस में एक दूजे का साथ देने से ही रिश्ता आगे बढ़ता है।
फिर से एक दूसरे के करीब आ जाएं
आपके सम्बन्ध में जो पुराना आकर्षण आपको महसूस होता था उसे वापस लौटाने की कोशिश करें। डेट पर जाएं, उपहारों का आदान-प्रदान करें। मिलजुलकर कोई हॅाबी या दूसरा कार्य करने से सम्बन्ध को नई मजबूती मिलती है।