Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. बारिश के मौसम में भी जारी रहेगा फैशन फीवर, जाने कैसे'

बारिश के मौसम में भी जारी रहेगा फैशन फीवर, जाने कैसे'

नईदिल्ली: आप फैशन का जलवा बिखेरना चाहते हैं या फिर अपनी अदाओं को और दिलकश बनाना चाहते हैं तो मौसम के चुनिंदा खुशनुमा रंगों को अपनाएं। कुछ लोग बरसात में फैशनेबल बनने से कतराते हैं,

India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 07, 2015 6:37 IST

वॉर्डरोब में इन्हें करें शामिल

1. शॉर्ट या स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप एक अच्छा कॉम्बिनेशन है। इफॉर्टलेसली ट्रेंडी लुक के लिए इसे ट्राई जरूर करें। हाई वेस्टेड शॉर्ट या स्कर्ट एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करता है और आपके लुक को कॉन्फिडेंट बनाता है।
2. कलर्ड पैंट और कलर्ड बॉटम इस सीजन में इन हैं। इसके अलावा सॉफ्ट कलर के शर्ट और ब्लाउज, कैज्युअल और फॉर्मल जैकेट जो आप अपने ड्रेस के साथ पहन सकें अपने वार्डरोब में शामिल करें। इसके अलवा ट्रेंडी एक्सेसरीज भी आपके लुक को निखारता है।
3. लड़कियां कलर्ड बेल्ट रख सकती हैं, वहीं लड़के थिकर बेल्ट कैरी कर सकते हैं।
4.कुछ प्रिंटेट ड्रेसेस और जैकेट अपने वार्डरोब में रखें इसे आप जब चाहें बाहर जाने के दौरान पहन सकती हैं।
5. बारिश में ऐसे शूज का चुनाव करें जो आपके पैरों को बरसात में जमा होने वाले पानी से सुरक्षित रख सकें। अगर आप लेदर के शूज पहन रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि वह पानी में भीगे नहीं।
6. इस मौसम में शॉर्ट को ज्यादा तरजीह दें। यह बरसात में कंफर्टेबल भी है। हमेशा सिंथेटिक ब्लेंड्स फैब्रिक के शॉर्ट ही चुनें यह गीले होने पर जल्द ही सूख जाते हैं। लाइट फैब्रिक के शॉर्ट का चुनाव न करें।
7. अगर आप रेनकोट पहनने से बोर हो गए हैं तो ट्रेंच कोट ट्राई करें। यह इमर्जिंग ट्रेंड पिछले कई सालों से भारत में जोर पकड़ रहा है। यह कई तरह के डिजाइन और कलर में उपलब्ध है। यह न सिर्फ आपके स्टाइल को खूबसूरत बनाता है, बल्कि आपको मौसम की मार से भी प्रोटेक्ट करता है।
8.अपने मानसून आउटफिट को कंप्लीट लुक देने के लिए परफेक्ट एक्सेसरीज का चुनाव करें। बैग्स के लिए ब्राइट कलर्स के प्लास्टिक टोट और स्लिंग बैग्स आपके लिए बेहतरीन है।
9.बरसात में शूज या गम बूट्स आपको गंदे पानी से बचाते हैं।कलरफुल ट्रेंडी फ्लिप फ्लॉप्स, लोफेर्स, जेली शूज या कमीज आपके लुक को सुपर कूल बनाता है। र

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement