मानसून फैब्रिक
1. इस मौसम में ऐसे कपड़ों को पहनें जो गीले होने पर जल्द ही सूख जाएं।
2. लॉन्ग आउटफिट भी इस मौसम में सही च्वॉइस नहीं है। पानी या कीचड से आपके कपड़े खराब हो सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि इस मौसम में हल्के और शॉर्ट कपड़े ही पहनें।
3. मार्केट में कई फैब्रिक आप्शन मौजूद हैं जो आपको मानसून के दौरान भीग जाने पर भी असहज होने से बचाते हैं।
4. जींस के बजाए आप कॉटन चिनॉस पहन सकते हैं। जींस टाइट होती है और भीगने के बाद यह शरीर से चिपक जाती है। कॉटन चिनॉस हल्का और लूज होता है, इसे पहनने पर आप खुद को अनकंर्फटेबल महसूस नहीं करेंगे।
5.डार्क फैब्रिक मानसून के लिए परफेक्ट है और अपने ड्रेस को क्लासी लुक देने के लिए जैकर्ड कॉटन, चंदेरी कॉटन या बनारसी कॉटन का सिलेक्शन करें।