नईदिल्ली: आप फैशन का जलवा बिखेरना चाहते हैं या फिर अपनी अदाओं को और दिलकश बनाना चाहते हैं तो मौसम के चुनिंदा खुशनुमा रंगों को अपनाएं। कुछ लोग बरसात में फैशनेबल बनने से कतराते हैं, लेकिन इस मौसम में भी आप खुद को यंग और फ्रेश लुक दे सकते हैं, बस जरूरत है फैशन को समझने की। फैशन डिजाइनर रियाज और रेशमा गांगजी के अनुसार फैशन को लेकर यंगस्टर्स का रुझान दिन-ब-दिन बढ़ रहा है जिसके चलते मानसून, समर या बीच वेयर जैसे ट्रेंड जोर पकड़ रहे हैं। मानसून में ऐसा स्टाइल अपनाएं जो आपके लुक को सूट करे और आपको कंफर्ट महसूस कराए।
बरसात के मौसम में यह है फेशन में