नई दिल्ली: क्या आपको भी लगता है जिंदगी में सबसे जरूरी चीज पैसा होता है। अगर आपके लिए पैसा जिंदगी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो ये रिपोर्ट आपकी आंखे खोल सकती है। हाल ही एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जिंदगी में खुश रहने के लिए पैसा जरूरी नहीं बल्कि ये दो खास चीज जरूरी होता जिसे आप अक्सर इग्नोर कर देते हैं। जिसमें कई लोगों से पैसे से जुड़े कई सवाल किये गए। इन लोगों से पूछा गया क्या खुश रहने के लिए पैस जरूरी है तो उनका साफ जवाब था नहीं। जी हां ये बात हैरान करने वाली है लेकिन ये हम नहीं कह रहें बल्कि एक रिसर्च में यह बात सामने आई है।
यह रिसर्च ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स और इंग्लैंड में नेशनल सेंटर फॉर सोशल रिसर्च के शोधकर्ताओं ने किया है। यह रिसर्च करीब 8,250 प्रतिभागियों पर किया गया। इस रिसर्च में पूछा गया कि क्या सच में खुश रहने के लिए पैसा जरूरी है। साथ ही इस सर्वेक्षण में 60 ऐसे सवाल शामिल किये गए थे जो कि आदमी के लाइफस्टाइल के अहम पहलु हैं जैसे वित्त, नौकरी की सुरक्षा, घंटों की नींद, करीबी मित्र और परिवार के साथ रिलेशन जैसे सभी सवालों को कवर किया गया।
ये भी पढें:
- शादी के दिन हर लड़की के दिमाग में आती हैं ये बातें, जानकर चौंक जाएंगे आप
- आ सकती है आपके रिश्तों में दरार क्योंकि पति अपनी पत्नियों की इन 7 अजीबो-गरीब हरकतों से हैं परेशान
आगे की स्लाइड में पढ़े पूरी खबर-