- कभी भी फ्रेंड से यह मत कहें कि किसने कहा कि जीवन सही है। इससे उसपर गलत प्रभाव जाएगा। वह और ज्यादा मायूस हो जाएगा।
- मुश्किल में फंसे व्यक्ति के बारें में आप ये बात नहीं जान सकते है कि वह इस समय कैसा महसूस कर रहा है। सिर्फ हम उसे सपोर्ट दे सकते है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उससे कभी न कहें कि आप जानते है कि वह कैसा महसूस कर रहा है।
- कभी भी मुश्किल में फंसे अपने दोस्त को ये मत कहें कि 'चिल मारो ये सब तो होता ही रहता है।' इससे आपके बारें में वो गलत समझ सकता है। ये कहने से अच्छा है कि आप उसकी समस्या को हल करने की कोशिश करें। उसे भी अच्छा लगेगा।
- जो व्यक्ति मुश्किलों से गुजर रहा है। उससे ये बात अच्छी तरह पता है कि वो कैसे स्ट्रांग बना रहे है। इससे आपका उसका सपोर्ट करें, लेकिन ये बात कह कर उसे मायूस न करें कि ऐसा दिन हर किसी का आता है। बस तुम्हें स्ट्रांग रहना होगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें में