Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. हर पुरुष मजबूत रिश्ते के लिए अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी से करते है ये 5 उम्मीद

हर पुरुष मजबूत रिश्ते के लिए अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी से करते है ये 5 उम्मीद

अगर आपके साथ भी यह समस्या है कि आप नहीं जानती कि आपसे आपका पति या फिर बॉयफ्रेंड क्या उम्मीद रखता है। वह क्या चाहता है, तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : April 06, 2016 12:15 IST
couple
couple

लाइफस्टाइल: हम में से ज़्यादातर लोगों की आदत होती है सच्चाई को नकारने की ख़ासकर हम उन सच्चाइयों से नज़रें चुराते हैं जिससे हमें तकलीफ़ हो सकती है। हम झूठ का एक संसार अपने इर्दगिर्द बुन लेते हैं ये मानकर कि सब कुछ ठीक ठाक है।

ये भी पढ़े-

ये अक्सर तब होता है जब आप किसी से प्रेम करते हैं और आपको इशारे मिल रहे हैं कि आपका पार्टनर आपको छोड़ने वाला है लेकिन आप इसे नजरअंदeज़ करने लगते हैं क्योंकि आप ब्रेक अप की तकलीफ से बचना चाहते हैं।

कभी-कभी पार्टनर इस बात का संकेत भी देते है, लेकिन महिलाएं इस बात को समझ नहीं पाती है। जिसके कारण कभी-कभी अलगाव तक बात बन जाती है। अगर आपके साथ भी यह समस्या है कि आप नहीं जानती कि आपसे आपका पति या फिर बॉयफ्रेंड क्या उम्मीद रखता है। वह क्या चाहता है, तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। हम आपको बताते है कि पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी से क्या उम्मीद रखते हैं। जानिए

उन्हे थोड़ा सा स्पेस दें

किसी रिश्ते के लिेए सबसे अहम है उन्हे वक्त देना ताकि वो आपके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके पर उतना ही जरूरी है की आप उन्हे थोड़ा अकेले समय बिताने दें अगर उन्हें दोस्तों के साथ नाइटआउट या कॉकटेल पार्टी करनी है तो करने दें। वो बेड पर गीला तौलिया फैलाएं, या छुट्टियों में सोना पसंद करें, वो जो चाहें करने दें।

अगर उनकी किसी आदत से आप परेशान हैं तो उन्हें बताइये, लेकिन ज़बरदस्ती न करें। उन्हें खुद ब खुद एहसास होने दीजिये कि आपको उनकी किस बात से तकलीफ है।

अगली स्लाइड में पढ़े और क्या उम्मीद करते है पुरुष

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement