Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. जिंदगी के मजे लेना है, तो बच्चों से सीखें ये बातें

जिंदगी के मजे लेना है, तो बच्चों से सीखें ये बातें

बचपन आना जरुरी नही है। अगर आप सच में मस्ती करना चाहते है। बचपन की तरह तो इसके लिए आपको बच्चा होने की जरुरत नही बस उनके जैसा दिन चाहिए। एक बच्चें की इन खास बातों को अपना लीजिए। देखिएगा आप कैसे अपनी बोरिंग लाइफ और हर टेंशन में भी खुलकर इंजॉय करेगे।

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 17, 2015 20:55 IST

kids

kids

माफ करना सीखें
बच्चें हर चीज हर बात को आसानी से भूल जाते है और हर भूल को माफ कर देते  है। लेकिन हम लोग किसी बात को जल्दी भूल नही पाते है। हर बात करते हुए कुढ़ते रहते है। इसलिए हमें एक बच्चें की तरह बनना चाहिए। जिससे कि आप हर सभी को माफ कर सकें। और जिंदगी का मजा ले सके।

फीलिंग्स को जाहिर करें
बच्चें अपनी फीलिंग्स को अच्छी तरह से व्यक्त कर देते है। जब उनका रोना का मन होता है वो रो लेते है। जब हसनें का मन होता है तो हंस लेते है। उन्हें इस संसार से कोई मतलब नही होता है। इसी तरह आप बी किसी भी बात की फिक्र न करें। आप घुट-घुट कर न जिेएं। जब मन हो वो काम करें।

नकल करना सीखें
बच्चें को हम जब चिढाते है तो वह भी वैसे ही करने लगते है। उन्हें किसी बात की चिंता नही होती है कि हम क्या कर रहे है। इससे इनका दिमाग भी तेज होता है, क्योंकि वह इस चीजद को बहुत ही ध्यान से देखते है। दूसरें इस बात में क्या बोलेगें। उसी तरह हमें भी करना चाहिए।  इससे हमारा दिमाग भा तेज होगा। साथ ही अच्छा लगेगा।

     

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement