Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. स्टडी में खुला राज, अगर आपके अंदर है ये खूबियां तो आप है सबसे ज्यादा अमीर

स्टडी में खुला राज, अगर आपके अंदर है ये खूबियां तो आप है सबसे ज्यादा अमीर

स्टडी में बताया गया है कि पैसा कमाना और उसे बचाकर रखने वाले लोगों में कुछ अलग और खास बातें होती हैं। अगर कोई पैसा कमाने और उसे बचाकर रखने में सफल नहीं होते हैं, तो आपके व्यक्तित्व में कुछ बातों की कमी हो सकती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 05, 2018 17:55 IST
Rich men
Rich men

नई दिल्ली: सफल और कामयाब होने के हर किसी का मतलब और मायने अलग-अलग होता है। जिस तरह के एक इंसान के विचार दूसरे से अलग होते है। उसी तरह पैसे कमाने का तरीका बी हर किसी का अलग-अलग होता है। लेकिन आप जानते है कि आपके व्यक्तित्व से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आप अपनी लाइफ में कितना सफल और अमीर होगे। इसके लेकर एक स्टडी सामने आईं है।

स्टडी में बताया गया है कि पैसा कमाना और उसे बचाकर रखने वाले लोगों में कुछ अलग और खास बातें होती हैं। अगर कोई पैसा कमाने और उसे बचाकर रखने में सफल नहीं होते हैं, तो आपके व्यक्तित्व में कुछ बातों की कमी हो सकती है।

स्टडी में ये हुआ खुलासा

यूनिवर्सिटी ऑफ मॉन्स्टर मैंस के शोधकर्ताओं ने स्टडी में पाया कि जो लोग अपने जीवन में ज्यादा स्थिर, फ्लेक्सिबल और दूसरे लोगों के बजाए खुद पर ज्यादा ध्यान देते हैं, साथ ही अपने जीवन को कंट्रोल में रखते हैं, ऐसे लोगों में सफल होने और अमीर बनने की ज्यादा संभावना होती है।

स्टडी के शोधकर्ता Dr. Marcus Leckelt ने बताया कि ज्यादा नेट वर्थ होने के बाद भी सफल लोगों का व्यवहार आम लोगों के मुकाबले काफी अलग होता है। स्टडी में इस बात पर भी खास ध्यान दिया गया है कि जो लोग ज्यादा अमीर होते हैं, वो अपनी सोशल लाइफ को कितनी अहमियत देते हैं।

बता दें, स्टडी में शोधकर्ताओं ने जर्मनी के करीब 130 अरबपति लोगों की सामाजिक, आर्थिक और उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं को जानने की कोशिश की। स्टडी के दौरान अरबपति लोगों से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब को आम लोगों के जवाब से तुलना कर के देखा गया। नतीजों में ज्यादा कामयाब और आम लोगों की सोच और व्यक्तित्व में बहुत बड़ा अंतर सामने आया।

स्टडी की रिपोर्ट के आधार पर शोधकर्ताओं ने बताया कि कामयाब और अमीर लोग भावनात्मक रूप से ज्यादा स्थिर होते हैं। बहुत ईमानदार होते हैं। साथ ही अपनी जिंदगी को अपने ही कंट्रोल में रखने में यकीन रखते हैं।

जानें आखिर कपल्स इंगेजमेंट रिंग बाएं हाथ की चौथी अंगूली में ही क्यों है पहनते, छिपा है ये लॉजिक

ऑफिस के माहौल को बनाना है मजेदार, तो अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement