Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. क्या आप ज्यादा रोते हैं, शर्माएं नहीं, आप में हैं ये गुण

क्या आप ज्यादा रोते हैं, शर्माएं नहीं, आप में हैं ये गुण

हमारे आसपास या आपके कई दोस्त ऐसे होगे जो कि जरा-जरा सी बात में रोने लगते है। अगर लड़का रोएं, तो बोलने लगते है कि पागल है लड़के कभी रोते नहीं है। वहीं लड़कियों के रोने पर उन्हें चुप करानी के प्रलोभन दिए जाते है। जानिए जो लोग रोते है उनके क्या है गुण..

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 13, 2017 10:17 IST

cry baby

cry baby

बनता है एक अच्छा दोस्त
जो लोग थोड़ा इमोशनल होते है। वह एक अच्छे दोस्त साबित होते है, क्योंकि यह दूसरों की भावनाओं को भी समझते है और उनकी कद्र करते है। जिसके कारण यह दूसरें की भवनाओं को आसानी से समझ लेते है।

इमोशनल इंटेलिजेंस होता है बेहतर
इमोशनल इंटेलिजेंस या इमोशनल कोशेंट जिसे ईक्यू भी कहते हैं। आज के समय में इसे किसी ओर ही नजरिए से तौला जाने लगा है। माना जाता है कि अगर कोई दुख है, तो आपको भी साथ देने के लिए रोना पड़ेगा। जो कि एक अच्छा रिस्पॉंस देता है। ऐसे लोग जरुर इसमें खरे उतरते है।

हालांकि कई बार बहुत ज्यादा रोना आपके लिए बुरा भी हो सकता है। अगर आपको जरा-जरा सी बात पर बार-बार रोना आता है, तो इसका मतलब कुछ गलत है। ऐसे में किसी एक्सपर्ट की जरुर सलाह लें। जिससे कि आगे चलकर कोई समस्या न हो।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement