Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. प्यार को रखना है हमेशा के लिए बरकरार तो भूल से भी अपने रिलेशनशिप में न करें ये गलतियां

प्यार को रखना है हमेशा के लिए बरकरार तो भूल से भी अपने रिलेशनशिप में न करें ये गलतियां

आपसी समझ और सामंजस्य की डोर यदि रिश्तों में सुलझी रहे, तो सहजता बनी रहती है। उलझ जाए, तो सभी रिश्तों को कमजोर कर देती है। रिश्तों में दूरियां बढ़ा देती है। आज अगर रिश्ते टूट रहे हैं, तो इसकी वजह आपसी समझ की कमी ही है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: March 26, 2018 18:08 IST

relation

relation

ठहराव लाएगा जुड़ाव  
रिश्ते भी पतंग डोर से ही होते हैं। इनमें आपसी जुड़ाव ही ठहराव लाता है। एक दूजे से कटकर जिंदगी के कोई मायने नहीं। पतंग भी डोर से बंधी है, तो जमीन से  जुड़ी रहती है। ठीक इसी तरह रिश्तों में जुड़ाव बना रहता है, तो ठहराव आता है। गहराई आती है,  जिससे खुशियां ही नहीं, गम भी साझा करने का हौसला मिलता है। रिश्तों के धागे इसी जुड़ाव का तानाबाना बुनते हैं।

रिश्तों का यह ताना-बाना बच्चों को स्नेह बांटना सिखाता है, तो बड़ों को सुरक्षा और सम्मान की सौगात देता है। संतुलित संवाद और इमोशनली अटैच रहना इस लगाव को और मजबूती दे सकता  है। रिश्तों को टिकाऊ बना सकता है। हमें सही मायने में एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बना सकता है, इसलिए रिश्तों की डोरी को उलझने न दें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement