Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. परिवार टूटने का नकारात्मक प्रभाव लड़कियों पर अधिक

परिवार टूटने का नकारात्मक प्रभाव लड़कियों पर अधिक

न्यूयॉर्क: परिवार के टूटने का बच्चों पर दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खासतौर से लड़कियां इससे ज्यादा प्रभावित होती हैं। अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइस के शोधकर्ताओं में से एक एंड्रिया बेलर ने कहा, "एकल

IANS
Updated on: December 16, 2015 20:02 IST
girl- India TV Hindi
girl

न्यूयॉर्क: परिवार के टूटने का बच्चों पर दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खासतौर से लड़कियां इससे ज्यादा प्रभावित होती हैं। अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइस के शोधकर्ताओं में से एक एंड्रिया बेलर ने कहा, "एकल अभिभावक, सौतेले अभिभावक या लिव-इन रिलेशनशिप वाले परिवारों में बड़ी होतीं लड़कियों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य लड़कों से ज्यादा प्रभावित होता है।"

ये भी पढ़े- जिंदगी के मजे लेना है, तो बच्चों से सीखें ये बातें

शोधकर्ताओं ने शोध के लिए 'नेशनल लांगीट्यूडनल स्टडी ऑफ एडोलेसेंट हेल्थ' (एडीडी) के 13 वर्षो की अवधि के दौरान 90,000 किशोरों से एकत्रित किए आंकड़ों की मदद ली।

शोध में बताया गया है कि परिवार के टूटने के समय लड़की की उम्र काफी मायने रखती है। बेलर ने कहा, "छह से 10 वर्ष की उम्र की लड़कियों पर परिवार के टूटने का ज्यादा प्रभाव पड़ता है।" यह अध्ययन, 'रिव्यू ऑफ इकॉनॉमिक्स ऑफ द हाउसहोल्ड' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement