नई दिल्ली: बहुत ही कम लोग होते है जिन्हें सेक्स करते वक्त जोखिम लेना पसंद होता है। लेकिन अगर आप ऐसा करते है, तो आप पार्टनर के सहमति के बिना ऐसा कर रही है। हाल में ही एक रिसर्च हुई साथ ही एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जिसे 'स्टेल्थिंग' नाम से जाना जा रहा है। (पाना चाहते है अच्छी सैलरी, तो सप्ताह में करें इतनी बार सेक्स: स्टडी)
क्या है 'स्टेल्थिंग'
'स्टेल्थिंग' का मतलब है सेक्स करते समय अपने पार्टनर की सहमति के बिना या फिर बिना बताएं कॉन्डम हटा लेना। 'स्टेल्थिंग' का मतलब है कि सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को बताए बिना चालबाजी से कोई एक्सपेरिमेंट करना। एक स्टडी के मुताबिक, हाल के दिनों स्टेल्थिंग का चलन बढ़ा है और इसे काफी खतरनाक माना जा रहा है। जानिए क्या है ये 'स्टेल्थिंग'।
हो सकते है ये खतरनाक खतरे
'स्टेल्थिंग' करने से अधिक मात्रा में खतरे है। इससे अनचाहा गर्म के साथ-साथ कई खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ सकते है। लेकिन 'स्टेल्थिंग' का मनोवैज्ञानिक प्रभाव ज्यादा देर तक रहता है। (करना है अपने पार्टनर को इंप्रेस, तो करें इन 9 तरीकों से किस)
लोगों ने कहीं ये बात
इस रिसर्च में लोगों से इंटरव्यू किए गए। जिसमें लोगों ने बताया कि इसका रिलेशन उनके सम्मान और स्वायत्तता के उल्लंघन से जुड़ा है।
अधिक मात्रा में महिलाएं होती है इसकी शिकार
रिबेका एक डॉक्टरल स्टूडेंट हैं और रेप के संकट से संबंधित एक हॉटलाइन में काम करती हैं। वह बताती है कि उन्हें ऐसी कई कॉल्स आती हैं जिनमें महिलाएं बताती हैं कि वह 'स्टेल्थिंग' का शिकार हुई हैं। न्यू यॉर्क पोस्ट में लिखे एक लेख में उन्होंने बताया कि वह खुद भी इसका शिकार हो चुकी हैं। (मोजे पहनकर सेक्स करने से आखिर क्यों सेक्स लाइफ बेहतर होती है : रिसर्च)
अगली स्लाइड में पढ़े क्या है 'स्टेल्थिंग' रेप