साथ में वीकएंड की मस्ती धमाल
सप्ताह भर महिलाएं घर का काम करती हैं,आपकी जरूरतों का ख्याल रखती है,परिवार और बच्चों की हर छोटी बात का खास ख्याल रखती है,लेकिन इसके साथ महिलाएं इस बात की उम्मीद भी करती है कि वह आपके साथ वीकएंड में कहीं बाहर घूमने जाएं,शापिंग करें, प्यार के दो मीठे पल बिताए लेकिन अगर आप अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते अपनी वाइफ की इन छोटी छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते तो भी महिलाएं इन बातों से दु:खी होती है।
महिलाएं चाहे नौकरी कर रही हो या फिर हाउसवाइफ हो उनकी सोच और पति से चाहत लगभग एक जैसी ही होती है, वह पका साथ चाहती है,रोमांस और प्यार के दो मीठे बोल सुनना पंसद करती है और इन सब बातों के साथ बेहतरीन कैंडल लाइट डिनर हो जाए तो आपकी रोमांटिक लाइफ बेहतरीन हो जाती है,जो कि वैवाहिक जीवन की सफलता में कारगर साबित होता है।