मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि अगर हसबैंड और वाइफ की सेक्सुअल कैमेस्ट्री के साथ ही भावनात्मक इमोशनल रोमांस शानदार है तो ऐसे युगल में अनबन की संभावना बेहद कम होती है।
आपका साथ और समय चाहती है
विवाह के बाद ऐसा देखने में आता है कि पहले कुछ साल तो पुरुष अपनी वाइफ की हर बात का ध्यान रखता है,छोटी छोटी बातों का ख्याल करता है लेकिन कुछ सालों के बाद ऐसा नहीं रहता। जीवन की आपधापी में जिंदगी की अन्य बातों में पुरुष अपने आप को कुछ तरह उलझा लेते हैं कि वे अपनी वाइफ को उतना समय नहीं दे पाते।
कभी ऑफिस का काम घर पर लाना,कभी घर देर से आना, या फिर बिजनेस ट्रीप पर अधिक समय बिताना। कुछ लोग पैसे को अधिक महत्व देते है ऐसे में प्रोफेशनल लाइफ के चलते व्यक्तिगत रोमांटिक लाइफ को उस तरह नहीं जी पाते,जबकि महिलाएं पुरुषों का साथ और प्यार के दो पल चाहती है।
अगली स्लाइड में जानिए और बातों के बारें में