Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. जानें ये 10 सीक्रेट और महिला हो जाएगी आप पर लट्टू

जानें ये 10 सीक्रेट और महिला हो जाएगी आप पर लट्टू

नई दिल्ली: हया और शर्म महिलाओं का गहना होता है और यही वजह है कि वे अपने दिल की बात को जुबां तक लाने में बहुत हिचकती हैं या लाने में काफी समय लगा देती

India TV Lifestyle Desk
Updated : June 11, 2016 16:06 IST
जानें ये 10 सीक्रेट और...
जानें ये 10 सीक्रेट और महिला हो जाएगी लट्टू

नई दिल्ली: हया और शर्म महिलाओं का गहना होता है और यही वजह है कि वे अपने दिल की बात को जुबां तक लाने में बहुत हिचकती हैं या लाने में काफी समय लगा देती हैं। महिलाएं स्वभावत: बहुत सीक्रेटिव यानी आसानी से मन की बात ज़ुबां पर नहीं लाती। लेकिन महिलाओं की भी बहुत सी हसरतें होती हैं और वे अपने प्रेमी या पति से ढेरों अपेक्षाएं रखती हैं।

उन्हें अपने प्रेमी या पति से न सिर्फ प्यार और देखभाल की उम्मीदें रहती हैं बल्कि वह चाहती हैं कि उनके नाज़-ओ-नख़रे भी उठाए जाएं, उनके आगे-पीछे घूमा जाए, उन्हें एहमियत दी जाए। ऐसी ओर की बातें हैं जो महिलाओं की सिक्रेट्स होती हैं और जिन्हें आप समझकर उन्हें अपना कायल बना सकते हैं।

तारीफ़ सुनना

तारीफ़ सुनना किसे पसंद नहीं होता लेकिन महिलाओं को कुछ ज़्यादा ही तारीफ़ सुनना पसंद होता है। उन्हें वे पुरुष बहुत भाते हैं जो उनके तारीफ़ों के पुल बांध दें। तो अगर आपको अपनी प्रेमिका या पत्नी में ज़रा भी बदलाव दिखे तो बस तारीफ़ करने में एक सेकंड भी ज़ाया मत कीजिए। ये बदलाव नया हेयरकट हो सकता है, नई ड्रेस में नया लुक हो सकता है या फिर नए रंग की लिपिस्टिक भी हो सकती है जिससे उनके होंठ कुछ अलग लग रहे हों।

ख़्याल रखने वाला पुरुष

महिलाओं को केयर करने वाले पुरुष बहुत पसंद होते है। मिजाज़ से महिलाएं पुरुषों के मुक़ाबले अधिक संवेदनशील होती हैं इसलिए उन्हें ऐसे पुरुष बहुत अच्छे लगते हैं जो मुसिबत, परेशानी या संकट के समय उनका ख़्याल रखकर उनके पास रहें और उनकी देखभाल करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement