नई दिल्ली: सेक्स एक हमेशा से हॉट टॉपिक रहा है। जिसके लेकर हर किसी को कोई न कोई जिज्ञासा होती है, लेकिन एक ऐसा समय आता है कि इससे भी लोग मुंह मोड़ लेते है। जिसका कारण थोड़ा अजीब है। जिसे सुनकर आप कहेंगे कि ऐसा नहीं है, लेकिन ये सच है।
सेक्स से मुंह मोड़ने के पीछे भी कई वजह है। जो कि एक सर्वे में सामने आई। जानिए क्या है वह।
बीएमजे ओपेन जो कि एक एक ऑनलाइन जर्नल है। इन्होंने ने सर्वे में हिस्सा लेने वालों से सेक्स से जुड़े कई सवाल पूछे। जिसमें 16 साल से 74 साल तक के लोगों को लिया गया है। इस रिसर्च में 4,839 पुरुषों और 6669 महिलाओं ने भाग लिया। जो कि बीते एक साल से सेक्शुअली एक्टिव थे।
जब इन लोगों पर रिसर्च की गई, तो य़े बाते सामने आई। 15 प्रतिशत पुरुषों और 34 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उनकी सेक्स में रुचि कम हो गई है।
ये हैं कारण
इस रिसर्च के अनुसार सेक्स में रुचि खत्म होने का मुख्य कारण फैक्टर, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य है।
एक प्रकार का था इंफेक्शन
जिन लोगों ने इस सर्वे में भाग लिया। उन लोगों को सेक्शुअली ट्रांसिमिटेड इन्फेक्शन था, उन्होंने माना कि इससे भी फर्क पड़ा है। यही बात उन लोगों पर भी लागू हो रही थी जिनसे पहले जबरदस्ती सेक्स किया जा चुका था।
भावनात्मक अलगाव
जो लोग अतीत में सेक्स की वजह से संघर्ष कर चुके हैं उन्होंने अपने पार्टनर से भावनात्मक अलगाव की बात भी कुबूली।
एक्सपर्ट्स ने कही ये बात
इस बारें में एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेक्स हमेशा उत्तेजक फोरप्ले या मास्टरबेशन ही नहीं है।
ऐसे लगाएं वापस रुचि
इस बारें में भी इस सर्वे में बताया गया कि कैसे आप दुबारा अपने अंदर ये रुचि जगा सकते है। इसके लिए अपने पार्टनर को गले लगाए, हाथ पकड़े, एक-दूसरे को छूना जैसी कुछ बेसिक चीजें हैं जो आत्मीयता बढ़ाती हैं। ये आपकी सेक्स लाइफ में भी स्पार्क वापस ला सकता है।
ये भी पढ़ें: