Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. पत्नी के लिये लिखीं ऐसी बातें कि हज़ारों हो गए मुरीद

पत्नी के लिये लिखीं ऐसी बातें कि हज़ारों हो गए मुरीद

अमेरिका के शहर लॉस एंजलिस में रहने वाले एक पति ने अवसाद (डिप्रेशन) की गिरफ़्त में फंसी अपनी पत्नी के बारे में बेडरुम के शीशे पर 15 ऐसी बातें लिखी कि उनकी पत्नी

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 11, 2015 19:01 IST
timmoly
timmoly

अमेरिका के शहर लॉस एंजलिस में रहने वाले एक पति ने अवसाद (डिप्रेशन) की गिरफ़्त में फंसी अपनी पत्नी के बारे में बेडरुम के शीशे पर 15 ऐसी बातें लिखी कि उनकी पत्नी उन्हें पढ़कर फूट फूटकर रोने लगी। यही नहीं अपने पति की मुहब्बत से वो इतनी भावुक हो गई कि उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते उनका पति हज़ारों की नज़रों में हीरो बन गया।

पेशे से इंजीनियर टिम मर्फ़ी और उनकी पत्नी मोली मर्फ़ी कुछ महीनों से बुरे दौर से गुज़र रहे थे और मोली ये स्थिति संभल नहीं रही थी और इसलिये वह डिप्रेशन में आ गई। मोली को डिप्रेसन से निकालने के लिये टिम ने अपने बेडरुम के शीशे पर वो 15 कारण लिख दिये जिसके लिये वह मोली से प्यार करते हैं। ये सब उन्होंने तब लिखा जब मोली किसी ट्रिप पर शहर के बाहर गई हुई थी।

lovenotes
lovenotes
1. वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है
2. वह ख़ुद से कभी हार नहीं मानती और मुझ पर भी भरोसा करती है
3. वह मुझे मेरे अजीब-ओ-ग़रीब प्रोजेक्ट पर काम करने के लिये समय देती है
4. वह रोज़ मुझे हंसाती है
5. वह बहुत ख़ूबसूरत है
6. मैं जैसा भी हूं, वो मुझे अपनाती है
7. उसके जैसा रहमदिल इंसान नहीं देखा
8. वह बहुत अच्छा गाती है
9. वह मेरे साथ स्ट्रिप क्लब जा चुकी है
10. उसने कई हादसे देखें हैं लेकिन इसके बावजूद इंसानियत से उसका भरोसा उठा नही
11. उसने मेरी करिअर के चुनाव में हमेशा मेरा साथ दिया
12. उसे शायद मालूम नहीं कि उसी का वजह से मैं उसके लिये वो सब करना चाहता हूं जो मैंने कभी किसी के लिये करने का सोचा भी नही।
13. उसने अपने करिअर में आगे बढ़ने के लिये बहुत मेहनत की है
14. नन्हें-नन्हें जानवरों को देखकर उसके आंसू झलक जाते हैं
15. जब वह हंसती है तो लगता है ख़र्राटे ले रही है

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement