Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. नव-विवाहित जोड़ो के झगडने का कारण

नव-विवाहित जोड़ो के झगडने का कारण

नई दिल्ली: अकसर नव-विवाहित शीदी के शुरुआती दौर में कई आदतें झगड़े की वजह बनती है, क्योकि दोनों को शादी से पहले अकेले रहने की आदत होती है और शादी होते ही एक दम नऐ

India TV News Desk
Updated on: April 20, 2015 14:55 IST
पति-पत्नी अकसर होने...- India TV Hindi
पति-पत्नी अकसर होने वाले झगड़ो से कैसे बचें

नई दिल्ली: अकसर नव-विवाहित शीदी के शुरुआती दौर में कई आदतें झगड़े की वजह बनती है, क्योकि दोनों को शादी से पहले अकेले रहने की आदत होती है और शादी होते ही एक दम नऐ माहौल में अपने को डाल पाना कठिन होता है शादी के बाद भी आप अगर पहले की तरह रहते है तो झगड़ा होना तय है ऐसा ना हो इस लिए जब भी प्लान बनाएं तो दोनों के दोस्तों के साथ बनाएं घुले-मिले इससे आपके पार्टनर को कंफर्टेबल लगेंगा।

शादी एक जिम्मेदारी भी है कई तरहा के घर के का करने पडते है। अगर आप इन कामो को दुसरे पर टालेगें तो यह लड़ाई की वजह बनेगें काम को बाटं ले दोनों को अपने काम पता होगें जिससे तनाव कम होगा। फजुल कर्च ना करे हर महीना शुरू होने से पहले बजट तैयार करें। बजट बनाने से आर्थिक समस्या नहीं होगी।

फैमिली बच्चे को जन्म देना और पालना आसान काम नहीं है  दूसरा पार्टनर इस बात के लिए राजी नहीं होता तब तक बच्चे का टॉपिक न छेड़ें। एक-दूसरे को पूरा वक्त दें।

आदतें नापसंद होने के बावजूद इसके बारे में बात नहीं करते हैं, यह सोचकर कि फालतू बहस होगी एक-दूसरे की गलत आदतों को ढंकने की बजाय उसे शेयर करें। अपनी तरफ से यह सोच कर बैठ जाना कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा, गलत है। इसलिए बात करें और हल निकालें। इन आदतों पर ध्यान दे अपनी जिंदगी खुशहाल बनाएं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement