Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. Friendship Day 2018: कम बजट में ऐसे खरीदें दिल खुश करने वाले गिफ्ट्स, जो घोलेगा दोस्ती में मिठास

Friendship Day 2018: कम बजट में ऐसे खरीदें दिल खुश करने वाले गिफ्ट्स, जो घोलेगा दोस्ती में मिठास

कई लोग फ्रैंडशिप बैंड बांधकर इसे सेलीब्रेट करते है। कई गिफ्ट देते है। सबसे बड़ी समस्या आती है कि आखिर अपने दोस्त को ऐसी क्या गिफ्ट दे। जो स्पेशल होने के साथ-साथ वह हमेशा संभालकर रखें। जिसे देखते ही उसे दोस्ती की याद आएं।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : August 03, 2018 17:33 IST
Friendship day 2018
Image Source : PIXABAY Friendship day 2018

फ्रेंडशिप डे(Friendship Day,5 अगस्त 2018): हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। कई सालों से भारत में भी यह बहुत ही क्रेजी तरीके से मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने खास दोस्त को मैसेज, गिफ्ट्स आदि देते है। कई लोग फ्रैंडशिप बैंड बांधकर इसे सेलीब्रेट करते है। कई गिफ्ट देते है। सबसे बड़ी समस्या आती है कि आखिर अपने दोस्त को ऐसी क्या गिफ्ट दे। जो स्पेशल होने के साथ-साथ वह हमेशा संभालकर रखें। जिसे देखते ही उसे दोस्ती की याद आएं।

Related Stories
Friendship day 2018- India TV Hindi

Friendship day 2018: इस वजह से हर साल अगस्त का पहला Sunday मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

अगर आपको ऐसा कुछ नहीं समझ आ रही है तो हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही स्पेशल गिफ्ट्स।

Cushion

Cushion

कुशन

आप चाहें तो कुशन में लिखी हुआ कुछ दे सकते है। जिसमें आप दोनों लोग अपना नाम या फिर कोई मैसेज भी लिख सकते है। यह आपकी फ्रेंडशिप का सबसे अच्छा गिफ्ट होगा।

Pet

Pet

कोई पालतू जानवर
अगर आप चाहते है कि कुछ स्पेशल गिफ्ट दें। अगर आपके फ्रेंड को जानवरों से प्यार है। तो आप उसे ऐसा ही पालतू जानवर दे सकते है। जैसे कि डॉगी, पक्षी, मछली, बिल्ली आदि।

Jar

Jar

बेहतरीन सजे या मैसेज से भरा हुआ जार
अगर आपको कार्ड्स से बहुत ज्यादा प्यार है। अपने दोस्त को इसे भी दे सकते है लेकिन एक नए तरीके से। जो कि आपके दोस्त को बिल्कुल अलग लगेगा। आप एक जार में खूब सारे नोट्स लिखकर बेहतरीन तरीके से सजाकर गिफ्ट कर सकते है।

स्कॉर्फ या पैंडल
आप चाहें तो अपने फ्रेंड को स्कॉर्फ या पैंडल भी दे सकते है। मार्केट में फ्रेंडशिप संबंधी कई स्कार्फ आपको आसानी से मिल जाएगे।

Bluetooth speaker

Bluetooth speaker

ब्लूटूथ स्पीकर
आप अपने फ्रेड को ब्लूटूथ स्पीकर देकर अपनी दोस्ती की नई मिसाल कायम कर सकते है। ब्लूटूथ स्पीकर सबसे अच्छा पार्ट है कि इसे आप लॉंग ड्राइव या कैज्यूल ड्राइव में यूज कर सकते है।

Gym bag

Gym bag

जिम बैग
अगर आपके दोस्त को जिम जाना पसंद है, तो आप उसे जिम बैग गिफ्ट कर सकते है। जो कि उसे हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

Book

Book

बुक
अगर आपके दोस्त को बुक पढ़ना बहुत ज्यादा पंसद है, तो आप कुछ स्पेशल एडिशन लाकर उसे दे सकते है। उसमें कुछ क्रिएटिव बुकमार्क्स बनाकर उसे और स्पेशल बना सकते है।  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement