फ्रेंडशिप डे(Friendship Day,5 अगस्त 2018): हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। कई सालों से भारत में भी यह बहुत ही क्रेजी तरीके से मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने खास दोस्त को मैसेज, गिफ्ट्स आदि देते है। कई लोग फ्रैंडशिप बैंड बांधकर इसे सेलीब्रेट करते है। कई गिफ्ट देते है। सबसे बड़ी समस्या आती है कि आखिर अपने दोस्त को ऐसी क्या गिफ्ट दे। जो स्पेशल होने के साथ-साथ वह हमेशा संभालकर रखें। जिसे देखते ही उसे दोस्ती की याद आएं।
Friendship day 2018: इस वजह से हर साल अगस्त का पहला Sunday मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
अगर आपको ऐसा कुछ नहीं समझ आ रही है तो हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही स्पेशल गिफ्ट्स।
कुशन
आप चाहें तो कुशन में लिखी हुआ कुछ दे सकते है। जिसमें आप दोनों लोग अपना नाम या फिर कोई मैसेज भी लिख सकते है। यह आपकी फ्रेंडशिप का सबसे अच्छा गिफ्ट होगा।
कोई पालतू जानवर
अगर आप चाहते है कि कुछ स्पेशल गिफ्ट दें। अगर आपके फ्रेंड को जानवरों से प्यार है। तो आप उसे ऐसा ही पालतू जानवर दे सकते है। जैसे कि डॉगी, पक्षी, मछली, बिल्ली आदि।
बेहतरीन सजे या मैसेज से भरा हुआ जार
अगर आपको कार्ड्स से बहुत ज्यादा प्यार है। अपने दोस्त को इसे भी दे सकते है लेकिन एक नए तरीके से। जो कि आपके दोस्त को बिल्कुल अलग लगेगा। आप एक जार में खूब सारे नोट्स लिखकर बेहतरीन तरीके से सजाकर गिफ्ट कर सकते है।
स्कॉर्फ या पैंडल
आप चाहें तो अपने फ्रेंड को स्कॉर्फ या पैंडल भी दे सकते है। मार्केट में फ्रेंडशिप संबंधी कई स्कार्फ आपको आसानी से मिल जाएगे।
ब्लूटूथ स्पीकर
आप अपने फ्रेड को ब्लूटूथ स्पीकर देकर अपनी दोस्ती की नई मिसाल कायम कर सकते है। ब्लूटूथ स्पीकर सबसे अच्छा पार्ट है कि इसे आप लॉंग ड्राइव या कैज्यूल ड्राइव में यूज कर सकते है।
जिम बैग
अगर आपके दोस्त को जिम जाना पसंद है, तो आप उसे जिम बैग गिफ्ट कर सकते है। जो कि उसे हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।
बुक
अगर आपके दोस्त को बुक पढ़ना बहुत ज्यादा पंसद है, तो आप कुछ स्पेशल एडिशन लाकर उसे दे सकते है। उसमें कुछ क्रिएटिव बुकमार्क्स बनाकर उसे और स्पेशल बना सकते है।