Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. Friendship Day 2018: इस खास अंदाज में दोस्तों को भेजें SMS, Quotes, फ्रेंडशिप डे Wallpaper

Friendship Day 2018: इस खास अंदाज में दोस्तों को भेजें SMS, Quotes, फ्रेंडशिप डे Wallpaper

अच्छे दोस्त किस्मत वालों को ही मिलते हैं। आज के समय में ऐसा दोस्त मिलना काफी मुश्किल जो आपकी हर परिस्थिती में आपके साथ खड़ा हो। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 05, 2018 12:43 IST
फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे

नई दिल्ली: अच्छे दोस्त किस्मत वालों को ही मिलते हैं। आज के समय में ऐसा दोस्त मिलना काफी मुश्किल जो आपकी हर परिस्थिती में आपके साथ खड़ा हो। जी हां दोस्त से बढ़कर ही शायद इस दुनिया में कुछ अनमोल चीज होती हो। अगस्त के पहले हफ्ते के संडे के दिन फ्रेंडशिप डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। अगर दोस्ती को डिफाइन किया गया तो एक बात जो सबसे पहले दिमाग में आती है वह यह कि दोस्त ही ऐसा होता है जिसके सामने आप खुली किताब की तरह होते हैं। दोस्त ही एक ऐसी चीज होती है जिसके सामने हर बात बोल सकते हैं जो बात आप अपने माता-पिता या पार्टनर से भी शेयर नहीं कर पाते। दोस्त ही एक ऐसा होता है जो आपके हर दुख में आपके साथ खड़ा होता है। इस खास अवसर पर खास दोस्त के लिए कुछ स्पेशल करना तो बनता है। आपको बताएंगे कैसे फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों के साथ इस दिन को सेलीब्रेट कर सकते हैं।

हम सभी की जिंदगी में दोस्तों की एक अहम भूमिका होती है, यह एक ऐसा रिश्ता है जो कभी नहीं बदलता। आपके बचपन के दोस्त से लेकर आपके ऑफिस वाले दोस्त हर किसी को इस फ्रेंडशिप डे पर करें याद और विश करें इन मैसेज के साथ। उन्हें इस दिन के विश कर धन्यवाद करें और बताएं वो आपकी जिंदगी में कितने महत्वपूर्ण हैं। यहां भेजें अपने दोस्तों को ये एसएमएस: 

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

दोस्त वो होता है 

जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए

जब आप अकेले हों तो बात करे
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बनें
जब आप उदास हों तो आपको हंसाए
Happy Friendship’s Day!

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, 
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, 
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में, 
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।-Happy Friendship’s Day!

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है ,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है
किस रिश्ते को गहरा कहूँ ?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

दोस्त बन गए चलते चलते ,
ज़िन्दगी कट गयी चलते चलते ,
ये दुनिया याद रखेगी हमारी प्यारी दोस्ती क्यूंकि
''हम है राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते''

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

सुना है असर हमारी बातों में,
वरना लोग भूल जाते हैं 2 -4 मुलाकातों में,
आप हमे भुलाकर कहाँ जायेंगे,
आपकी दोस्ती की लकीर है मेरे हाथों में।

Friends की कमी को जानते है हम,
दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम,
साथ है आप जैसे Friends का तभी तो,
ज़िन्दगी हँस कर जीना जानते है हम।(अगर आप भी सोच रहे हैं लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए, तो पहलें जान लें ये जरुरी बातें)

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों ग़मों को बाँट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का,ना ही रिवाज़ों से बँधा,
फिर भी ज़िन्दगी भर का साथ देते है दोस्त

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

दोस्ती के वादों को यूँही निभाते रहेंगे ,
हम हर वक़्त आपको सताते मनाते रहेंगे,
मर भी जाये तो क्या गम है ,
हम आँसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे।(Friendship day 2018: इस वजह से हर साल अगस्त का पहला Sunday मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे)

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

तूफ़ान है ज़िन्दगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफर है मेरी ज़िन्दगी तो मंज़िल है तेरी दोस्ती ,
मौत के बाद मिल जाएगी मुझे जन्नत ,
ज़िन्दगी भर रहे अगर सलामत तेरी दोस्ती।

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी ,
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त ,
होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।(Friendship Day 2018: कम बजट में ऐसे खरीदें दिल खुश करने वाले गिफ्ट्स, जो घोलेगा दोस्ती में मिठास)

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail