शराब पीने का ख्याल
शादी के शोरगुल के बीच दुल्हन के मन में एक बार शराब पीने का ख्याल तो आता ही है। क्योंकि इतना लाउड म्यूजिक, नकली हंसी और नकली लोगों के बीच दिमाग में एक पल के लिए ये बात जरूर आती है कि एक 'एक पैग लगा लूं'। ताकि दिमाग शांत रहे और अंदर की परेशानी बाहर न आए। ये थोड़ा अजीब सा जरूर होता है कि आपकी शादी में वैसे लोग ज्यादा होते जिससे आप पहली बार मिल अपनी शादी में मिल रहे हैं और शायद ही शादी के बाद कभी मिलेंगे। आजकल के लड़के हो या लड़कियां शादी में इस टाइप के गेस्ट को आना पसंद नहीं करते।
फर्स्ट नाइट
अगर शादी लव नहीं अरैंज मैरेज हो तो एक पल के लिए डर लगना लाजमी है क्योंकि लड़का-लड़की एक दूसरे को सही से जानते नहीं साथ ही काफी कम टाइम मिलता है एक दूसरे को जानने का क्योंकि शादी अरैंज है तो फैमिली का इंवॉलमेंट ज्यादा होता है। ऐसे में फर्स्ट नाइट को लेकर दुल्हा हो या दुल्हन दोनों एक्साइटेड भी होते हैं तो दूसरी तरफ डर भी लगता है कि पता नहीं पार्टनर सेक्स लाइफ को लेकर क्या सोचता है, उसे क्या पसंद है औप क्या पसंद नहीं है ऐसे में सबसे जरूरी चीज है कि आप उससे बात करें।
ये भी पढ़ें: