आज के ज़माने में वॉट्सऐप, फेसबुक या किसी अन्य मेसेजिंग सर्विस के ज़रिये हम दोस्तों को न सिर्फ संदेश भेजते हैं बल्कि इमोजी भी लगाकर अपनी अपनी भावना प्रकट करते हैं। एक नये शौध के मुताबिक़ आप मेसेज में कितना इमोजी इस्तेमाल करते हैं ये बता सकता है कि आप सेक्स के बारे में कितना सोचते हैं।
शोध के अनुसार अगर आप कोई भी टेक्स्ट बिना इमोजी (emoji) के नहीं भेजते हैं तो सेक्स आपके दिमाग़ पर कुछ ज़्यादा हावी हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं शोध कैसे किया गया और कैसे निष्कर्ष निकाले गये।
डेटिंग वेबसाइट मैच डॉट कॉम ने किया है शोध
ये शोध डेटिंग वेबसाइट मैच डॉट कॉम ने किया है। इसके शोध के मुताबिक वे लोग, जो अपने लगभग हर टेक्स्ट मेसेज में इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, उनके दिमाग़ में ज़्यादातर वक़्त सेक्स की बातें भरी रहती हैं। शोध का अहम भूमिका हिस्सा रही हेलेन फिशर ने बताया कि इमोजी इस्तेमाल करने वाले न केवल अधिक सेक्स करते हैं बल्कि डेट्स ख़ूब करते हैं। इनकी शादी की संभावना भी इमोजी का इस्तेमाल कम या बिल्कुल नहीं करने वाले लोगों की तुलना में दोगुनी होती है।
इन लोगों पर हुआ शोध
25 देशों में 8 अलग-अलग भाषाओं में काम कर रही इस वेबसाइट ने इसके पहले भी एक शोध किया था। इस शोध के मुताबिक सर्वे में शामिल आधे से भी ज़्यादा महिला और पुरुष फ्लर्ट करते समय 'विंक' इमोजी का इस्तेमाल करते थे। शोध में यह भी पाया गया कि इस तरह की बातचीत में दूसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रचलित इमोजी 'स्माइली' थी।
5000 लोगों पर हुए इस शोध में 36 से 40 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जो हर मेसेज में एक से अधिक इमोजी का इस्तेमाल करते थे। पाया गया कि ये लोग दिन में कई बार सेक्स के बारे में सोचते थे। वहीं, जो लोग सेक्स के बारे में कभी नहीं सोचते थे, उनके मेसेज में इमोजी का इस्तेमाल ना के बराबर था। वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो सेक्स के बारे में दिन में बस एक बार सोचते थे और इमोजी का इस्तेमाल तो करते थे लेकिन हर मेसेज में नहीं। इस शोध के मुताबिक इस शोध में शामिल 54 प्रतिशत लोग, जो अपने मैसेज में इमोजी का इस्तेमाल करते थे, उन 31 प्रतिशत लोगों की तुलना में अधिक सेक्स करते थे जो इमोजी का इस्तेमाल नहीं किया करते थे।
वहीं एक दूसरी वेबसाइट (DrEd.com) के हाल ही के शोध के अनुसार सेक्शुअली चार्ज्ड इमोजी के तौर पर केले से ज्यादा बैंगन वाली इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर लिंग आधारित आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो महिलाएं केले वाली इमोजी का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं और पुरुष बैंगन वाली इमोजी का। वहीं जब बात रोमांस की आती है तो दिल बनी आंखों वाली इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।