नई दिल्ली: प्यार का रिश्ता बहुत ही मजबूत रिश्ता होता है। जो कि एक मोती के माला की तरह होता है। जरा सा किसी भी तरफ से ज्यादा जोर लगा दो, तो वह माला टूट जाता है। जो कि कभी नहीं जुड़ पाता ह। फिर चाहे जितने प्रयत्न करें करो उसमें गांठ पड़ ही जाती है। हर रिश्ते की बुनियाद प्यार में टिकी होती है। जिसे निभाने के लिए हर चीज काफी सोच-समझकर बोलना पड़ता है। क्योंकि एक भी गलत शब्द रिश्ते में खटास डाल सकता है।
ये भी पढ़े-
- पार्टनर को रखना है खुश, तो कराएं अपने दांतो का चेकअप
- पाना है अच्छी सेहत और लंबी आयु, तो चुने ऐसा जीवनसाथी
- त को सोने से पहले लड़कियों के दिमाग में चलती हैं ये बातें
अगर आप भी किसी से सच्चे दिल से प्यार करते है और नहीं चाहते है कि आपके रिश्ते में कभी कोई खटास आएं, तो कभी भी इन 4 शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपका अच्छा खासा रिश्ते बेकार हो सकता है। इसलिए भूलकर भी इन शब्दों का इस्तेमाल न करें।
Should
रिश्ते में कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है। प्यार-प्यार होता है। इसलिए कभी भी अपने पार्टनर पर हावी न हो। अगर आपके पार्टनर का कुछ काम करने का मन न हो, तो उस पर फोर्स न डाले। जैसे कि तुमको ही करना है...जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। इससे आपके रिश्ते में खटास आएगी। इसलिए इस शब्द के बदले आप 'अगर तुम यह काम करोगी तो मुझे अच्छा लगेगा'। बोल सकते है। जिसमें सादगी के साथ-साथ प्यार भी छिपा हुआ है। जिससे कि आपके रिश्ते में कभी खटास नहीं पड़ेगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और कौन से शब्द नहीं बोलना चाहिए