नई दिल्ली: मां और पिता हमारे लिए वो दो कंधे है। जिनके बिना हम कुछ कर भी नहीं सकते है। यहां तक कि अगर वो न होते तो आप कुछ न हो। जाने-अनजाने में ही हमारे पापा हमारे लिए इतना कुछ कर देते है कि उसकी कभी हम अहमियत नहीं समझते है। जब इन चीजों के बारें में सोचते है तो काफी देर हो जाती है। पापा हमारे लिए कितना कुछ करते है, लेकिन हम उसे एक फर्ज समझकर भूल जाते है।
एक पिता हमारी खुशी के लिए क्या नहीं करता है। यहां तक कि वह हमारी खुशी के लिए हर लिमिट को पार कर लेता है। खुद के लिए चाहे कुछ न हो लेकिन अपने बच्चें को खुश करने के लिए वह दिन-रात एक देता है। पापा के द्वारा किए गए आपके ऊपर हर फर्ज के लिए आज आप उन्हें थैंक्यू बोलें। जिससे कि उनका भी दिल खुशी से झूम उठे। जानिए किन चीजों के लिए अपने पापा को बोलें थैंक्यू।
हर समय साथ देने के लिए
अपने पापा को कहें, 'पापा जब भी हमें आपकी जरुरत पड़ी। फिर चाहे वो किसी सुझाव के लिए हो या फिर हमारी बात सुनने के लिए हो। हमेशा आप हमारे साथ खड़े रहें। उसके लिए थैंक्यू।
लाइफ में हर तरह की सीख देने के लिए
पापा से बोलें, ''पापा आपने ही हमें जीवन में इतनी ऊंचाई तक पंहुचाने की सीख दी। किससे किस तरह की बात करनी है। आपके ही संस्कार हमें इस काबिल बनाया है।
ये भी पढ़ें:
- अगर आपका दोस्त हो मुश्किल में, तो कभी न कहें ये बातें
- हैप्पी मेरिज लाइफ दिलाती है जॉब में अच्छी परफार्मेंस, जानिए कैसे
- हुआ रिसर्च में खुलासा, ब्रेकअप होने की वजह आपको कर देगी हैरान
अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में