Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. जानें बेवफ़ाई के 8 कारण

जानें बेवफ़ाई के 8 कारण

इसमें कोई दो राय नहीं कि संबंध में बेवफ़ाई से इंसान को बहुत तकलीफ़ होती है और वो टूट बी जाता है लेकिन ये भी सच है कि बेवफ़ाई होती है। कई बार बेवफ़ाई के

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 18, 2015 18:30 IST
cheating
cheating

इसमें कोई दो राय नहीं कि संबंध में बेवफ़ाई से इंसान को बहुत तकलीफ़ होती है और वो टूट बी जाता है लेकिन ये भी सच है कि बेवफ़ाई होती है। कई बार बेवफ़ाई के बाद रिश्ते संभल भी जाते हैं और कई बार नहीं भी। बेवफ़ाई इतनी सामान्य सी बात है फिर भी हम नहीं समझ पाते कि आख़िर कोई बेवफ़ा क्यों हो जाता है।

हम यहां आपको बता रहे हैं 8 कारण जिसकी वजह से लोग बेवफ़ाई कर सकते हैं।

1. फ़िनेंस क्षेत्र यानी वित्त से जुड़े लोग कर सकते हैं बेवफ़ाई

ब्रिटेन की चीटिंग साइट इल्लिसिट एनकाउंटर ने अपने 970,000 यूज़र्स का अध्ययन किया और पाया कि इनमें से 18 प्रतिशत लोग फ़िनेंस क्षेत्र में काम करते हैं।  

2. अगर परिजनों का भी बेवफ़ाई का रिकार्ड हो

एक अध्ययन में 300 ऐसे छात्रों से बात की गई जिनके माता-पिता ने भी बेवफ़ाई की थी। इसमें पता लगा कि ऐसे लोग भी बेवफ़ाई करेंगे इसकी काफी संभावना है।

3. जब दोनों की आमदनी में फ़र्क हो

ऐसे पुरुष जो अपनी पत्नी से ज़्यादा कमाते हैं उनके बेवफ़ाई करने की काफी संभावना रहती है जबकि ऐसे पुरुष जो पत्नी के बराबर ही कमाते उनके बेवफ़ा निकलने की कम संभावना रहती है।  

दिलचस्प बात ये है कि ऐसे पुरुष भी बेवफ़ाई करते हैं जिनकी आमदनी पत्नी से कम हो या फिर पूरी तरह पत्नी की कमाई पर निर्भर हों। कनैक्टिकट यूनिवर्सिटी ने करीब 3000 ऐसे पुरुषों पर एक शोध किया जिससे पता चला कि आर्थिक रुप से पत्नी पर निर्भर 15 प्रतिशत लोग बेवफाई कर रहे हैं जबकि ऐसी महिलाओं का प्रतिशत सिर्फ पांच निकला जो आर्थिक रुप से पति पर निर्भर हैं।

4. जब रिश्तों से न हों ख़ुश

रिश्तों से न ख़ुश लोग भी बेवफ़ाई करने लगते हैं। ऐसा नही कि ये लोग बुरी तरह ऊब गये हों लेकिन बस वे संतुष्ट नहीं रहते। अगर आप अपने पार्टनर से लगातार बातचीत करें और अपनी समस्या खुलकर बताएं तो हो सकता है आपके रिश्ते टूटने से बच जाएं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement