Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. 5 झगड़े जिनसे संबंध होते हैं ख़राब

5 झगड़े जिनसे संबंध होते हैं ख़राब

नई दिल्ली: झगड़ा किसके बीच नही होता है। कहा जाता है कि जो जिससे अधिक प्यार करता है उनके बीच अगर झगडें होते है तो उससे प्यार बढ़ता है। कपल के बीच कभी-कभी छोटी-छटी बातों

India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 28, 2015 23:14 IST
5 झगड़े जिनसे संबंध...- India TV Hindi
5 झगड़े जिनसे संबंध होते हैं ख़राब

नई दिल्ली: झगड़ा किसके बीच नही होता है। कहा जाता है कि जो जिससे अधिक प्यार करता है उनके बीच अगर झगडें होते है तो उससे प्यार बढ़ता है। कपल के बीच कभी-कभी छोटी-छटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता है। और वो बात इतनी आगे तक पहुंच जाती है कि हम लोग एक-दूसरे से बात करना तो क्या एक-दूसरें की शक्ल देखना भी पसंद नही करते है।

ये भी पढ़े- ये दस बेडरुम टिप्स अपनाएं और लव लाइफ़ ख़ुशहाल बनाएं

हमारा गुस्सा ऐसा होता है तो छोटी सी बात को बड़ा देता है जो आग में घी का काम करता है। हम एक-दूसरें से चाहे जितना झगड़े लेकिन एक लिमिट में रह कर जिससे हमारे बीच की गलतफहमियां दूर हो जाएं और हमारा रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएं। हम आपको ऐसे झगड़ो के बारें में बता है जिससे हमें हमेशा बचकर रहना चाहिए। क्योकि यह झगडें हमारें रिश्तों में खटास ला सकते है।

1. अगर आपको जलन हो रही हो

ईर्ष्या या जलन ऐसी भावना है जिसके चलते आप ऐसा कुछ कह या कर बैठते हैं कि आपका पार्टनर आपसे मुंह फेर लेता है। अगर आपके संबंधों की बुनियाद ठोस है लेकिन आप खुद को असुरिक्षित महसूस करते है क्योंकि आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ ज़्यादा समय बिताता है तो इससे जलकर इसे इशू न बनायें बल्कि आराम से बैठकर उससे इस बारे में प्यार से बात कर लें। अपने पार्टनर को झगड़ने की बजाय संदेह का लाभ दें और खुश रहें।

अगली स्लाइड में पढ़े और झगड़े होने का वजह

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement