Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. 5 कारण जिसकी वजह से कहें सेक्स को ''नो''

5 कारण जिसकी वजह से कहें सेक्स को ''नो''

जब आप किसी के साथ हम बिस्तर होना चाहते हैं तो कई बातें दिमाग़ में आती हैं। क्या आप उसके प्रति आकर्षित हैं? क्या आप में वो आग है? क्या आप उसके साथ सहज हैं?

India TV Lifestyle Desk
Published : December 16, 2015 12:53 IST
relationship
relationship

जब आप किसी के साथ हम बिस्तर होना चाहते हैं तो कई बातें दिमाग़ में आती हैं। क्या आप उसके प्रति आकर्षित हैं? क्या आप में वो आग है? क्या आप उसके साथ सहज हैं? सेक्स के बाद आपको कल कैसा मेहसूस होगा? क्या ये सुरक्षित है? ये सब बातें हैं जो आपके दिमाग़ में चलती रहती हैं और कई बार आप फ़ौरन फ़ैसला कर लेते हैं लेकिन कई बार काफ़ी समय लग जाता है।

बहरहाल हम यहां आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे संकेत जिसे देखते ही आपको सेक्स के लिये मना कर देना चाहिये।

1. वो पुरुष जो दूसरी महिलाओं के बारे में ओछी बात करें

कई पुरुष दूसरी महिलाओं के बारे में ऊट-पटांग बातें करके ये दिखाना चाहते हैं कि आप(महिला दोस्त) उनसे अलग और कहीं ज़्यादा बेहतर हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ हमबिस्तर होने से बचना चाहिये क्योंक जिस विषय पर वो बात कर रहा उससे साफ है कि वो आपकी भी इज़्ज़त नहीं करता। उनका ये कहना कि आप “अलग” हो, कोई तारीफ़ नही है। ऐसे लोगों को दरवाज़ा दिखा देना चाहिये।

2. ऐसे पुरुष जो आपकी हदों की इज़्ज़त नहीं करते।

अगर आप कहें कि आप किस नहीं चाहती या किस करना नहीं चाहती लेकिन फिर भी वो आपको किस कर लेता है तो इसका मतलब वो आपकी सीमाओं की इज़्ज़त नहीं कर रहा। कोई अगर दोस्ती की शुरुआत में ही सीमा फलांगने लगे तो समझो कि वो ऐसा हमेशा करेगा और ऐसे व्यक्ति से कतई सेक्स नहीं करना चाहिये।

3. किस का स्टाइल ठीक नही है

अगर किसी का किस करने का तरीका आपके तरीके से मेल नहीं खाता तो ज़ाहिर है आप ऐसे व्यक्ति के साथ सेक्स का आनंद नहीं ले सकती। आप उसे किस करना सिखा सकती हैं और अगर वो तब भी न सीखें तो बोहतर होगा आप उसे बाय बाय कर दें।

4. आप बहुत आसानी से भावनात्मक रुप से जुड़ जाती हैं

अगर आप बहुत आसानी से किसी व्यक्ति के सात भावनात्मक रुप से जुड़ जाती हैं तो बेहतर होगा कि उसके साथ सेक्स न करें। अगर इसके पहले भी आपको सेक्स के दौरान या बाद में ख़राब मेहसूस हुआ हो तो भी ऐसे व्यक्ति से सेक्स नहीं करना चाहिये।

5. आप या वो नशे में धुत्त हो

अगर आप या आपका पार्टनर नशे में इतना धुत्त हो कि सेक्स की इजाज़त लेने लायक भी न हो तो बेहतर है सेक्स न करें क्योंकि इसे आप इंजाय भी नहीं कर पाएंगीं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement