Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. प्यार की शुरुआत में ही दिखने लगे ये संकेत, तो आगे न बढ़ाएं अपना रिश्ता

प्यार की शुरुआत में ही दिखने लगे ये संकेत, तो आगे न बढ़ाएं अपना रिश्ता

जानते हैं उन संकेतों के बारे में, जो देखने में तो मामूली लगते हैं, लेकिन उनके परिणाम बहुत हानिकारक होते हैं...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 07, 2019 9:30 IST
5 signs to realise that you should stop dating
5 signs to realise that you should stop dating

प्यार एक खूबसूरत अहसास है। कहते हैं वो बहुत खुशनसीब होता है, जिसकी ज़िंदगी में प्यार होता है। हालांकि बदलते ज़माने के साथ प्यार की परिभाषा भी बदल गई है। प्यार जैसे जादुई रिश्ते में छल-कपट की भावना आ गई है। आजकल कई लोग महज टाइम पास के लिए रिश्ते की शुरुआत कर देते हैं। अगर प्यार में पड़ा दोनों शख्स टाइम पास करने का इरादा रखता हो, तब तो इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर एक पार्टनर रिश्ते को लेकर सीरियस है और दूसरा नहीं, तो ये चिंता का विषय बन जाता है।

शुरू-शुरू में प्यार बहुत अच्छा लगता है। आपको अपने पार्टनर की हर बात अच्छी लगती है। हालांकि किसी को भी प्यार में इतना अंधा नहीं हो जाना चाहिए कि उसे सामने वाले के इरादे समझ ही ना आए। अगर आपने किसी को डेट करना शुरू किया है और कुछ समय में आपको कुछ संकेत मिलने लगे तो आपको तुरंत अपने रिश्ते पर विराम लगा देना चाहिए।

आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में, जो देखने में तो मामूली लगते हैं, लेकिन उनके परिणाम बहुत हानिकारक होते हैं...

एक्स की बातें करना

अगर आपका पार्टनर अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड की बात करता/करती है तो समझ जाएं कि वो अभी तक अपने पुराने रिश्ते से उबर नहीं पाया है। यह ज़रूर है कि सबको अपने पुराने प्यार से उबरने में समय लगता है, लेकिन यह समय अगर ज्यादा दिन खींचने लगे तो घातक हो सकता है। ऐसे में आपको सही और कड़ा फैसला लेना पड़ेगा।

कमिटमेंट के लिए ना तैयार होना

अगर आपका पार्टनर यह कह दे कि वो अभी कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं है तो आपको समझ जाना चाहिए कि रिश्ते को खत्म करने का समय आ गया है। ऐसे लोग कभी भी धोखा दे सकते हैं।

दूसरों के साथ फ्लर्ट

आपका पार्टनर अगर अभी भी दूसरों से फ्लर्ट करता/करती है तो ये सही संकेत नहीं है। प्यार की शुरुआत होने के बाद दूसरों संग फ्लर्ट करना कमज़ोर रिश्ते की निशानी होता है। ऐसे पार्टनर पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए।

फ्यूचर प्लानिंग ना करना

अगर आपका पार्टनर फ्यूचर प्लान करने में कोई रुचि नहीं दिखाता तो यह रिश्ते के लिए सही नहीं है। सबकी ज़िंदगी का कोई उद्देश्य होना चाहिए। बिना किसी लक्ष्य के आगे बढ़ने से रिश्ते में दरार आ सकती है।

मैसेज का देर से रिप्लाई करना

कहते हैं कि कोई इतना बिज़ी नहीं होता कि घंटों आपके मैसेज का जवाब न दे सके। कई लोग अपने पार्टनर को अपने पीछे भगाने के लिए भी ऐसा करते हैं। अगर आपके साथ भी लगातार ऐसा हो रहा है तो आपको सतर्क होने की ज़रूरत है।

Also Read:

Study: अगर अपने रिश्ते को करना है मजबूत, तो बातचीत में इस एक शब्द का ज़रूर करें प्रयोग

दिखें ये संकेत तो समझ लें कि सामने वाला कर रहा है आपसे Flirting

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement