Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. 28 प्रतिशत भारतीय कपल्स अपनी शादी से नाखुश

28 प्रतिशत भारतीय कपल्स अपनी शादी से नाखुश

नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश है जहां पर शादी को सात जन्म का बंधन माना जाता है। कहा जाता है कि शादी एक ऐसा चीज है जिसके होते ही हम जाने कितनें बंधनों में बंधने के साथ-साथ कई जिम्मेदारी में भी बंद जाते है, लेकिन आप जानते है कि भारतीय इस शादी से बोर हो गए

Agency
Updated on: February 01, 2016 19:11 IST
28 percent of indians are unhappy with their marriage life- India TV Hindi
28 percent of indians are unhappy with their marriage life

नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश है जहां पर शादी को सात जन्म का बंधन माना जाता है। कहा जाता है कि शादी एक ऐसा चीज है जिसके होते ही हम जाने कितनें बंधनों में बंधने के साथ-साथ कई जिम्मेदारी में भी बंद जाते है, लेकिन आप जानते है कि भारतीय इस शादी से बोर हो गए है। वो अपनी शादी से जल्द ही नाखुश हो जाते है।

ये भी पढ़े-  सावधान! कही आप देर से शादी करने की तो नहीं सोच रहें

हाल में ही कि गई एक रिसर्च के अनुसार 28 प्रतिशत ऐसे कपल्स है जो अपनी शादी से बोर हो चुके है। एक इंग्लिश बेवसाइट के ने एक रिसर्छ की जिसमें यह चौकानें वाले परिणाम सामने आए। इसके अनुसार भारत में भी सेक्‍स के प्रति लोगों का रूझान कम हो रहा है। पहले के मुकाबले अब सप्‍ताह भर में सिर्फ आधे घंटे तक ही लोग यौन संबंध बना रहे हैं।

देश के कई शहरों में किए गए रिसर्च के अनुसार इस रिसर्च में 16.6 प्रतिशत शादीशुदा कपल्स अपनी सेक्‍स लाइफ से भी असंतुष्‍ट पाए गए हैं। इस बारें में एक व्यक्ति ने कहा कि मेरी शादी के कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन अब पूरी तरह से बोरियत महसूस करता हूं। साथ ही उन्‍होंने बताया है कि वे अपनी पत्‍नी से पहले के मुकाबले बेहद कम यौन संबंध बनाने लगे हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement