Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. बस 2 से 5 सैकंड के किस में ही होता है दम

बस 2 से 5 सैकंड के किस में ही होता है दम

हांगकांग, सिंगापुर, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन में 10,000 से ज़्यादा लोगों के सर्वे से पता चला है कि एक परफ़ेक्ट किस क्या होता है। हर देश में सर्वे के रिज़ल्ट ज़रा अलग हैं

India TV Lifestyle Desk
Published on: December 09, 2015 12:46 IST
kiss- India TV Hindi
kiss

हांगकांग, सिंगापुर, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन में 10,000 से ज़्यादा लोगों के सर्वे से पता चला है कि एक परफ़ेक्ट किस क्या होता है। हर देश में सर्वे के रिज़ल्ट ज़रा अलग हैं लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि जब आप किसी को डेट कर रहे होते हैं तो मिलने और फ़िर मुलाक़ात के बाद किस करना सभी को पसंद आता है। और पहला किस तो दोनों के ही लिये बहुत महत्वपूर्ण और यादगार होता है।

किस का अध्ययन करने वाले philematologists के अनुसार दुनिया में 90 फ़ीसद लोग किस करते हैं।

हम यहां आपको बता रहे हैं कि दस हज़ार लोगों के अनुसार परफ़ेक्ट किस क्या होता।

1. ज़रुरी नही कि सब डेट के अंत में किस करना चाहें

हैरानी की बात है कि सर्वे से पता चला है कि हर कोई ज़रुरी नही कि डेट के ख़त्म होने पर किस करना पसंद करता हो। सिर्फ़ 41 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे डेट के अंत में किस करना पसंद करेंगे। सर्वे में ये नहीं बाताया गया कि बाक़ी (59%) क्या चाहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि डेट ख़त्म होने पर किस करने वालों का प्रतिशत 50 से कम है।

2. 2 से 5 सैकंड का होता है परफ़ेक्ट किस

सर्वे के अनुसार 61 फ़ीसद पुरुष और महिलाओं का मानना है कि डेट ख़त्म होने पर बस 2 से 5 सैकंड का किस ही परफ़ेक्ट होता है। सवाल ये है कि पांच सैकंड में क्या कोई फ़ीलिंग हो सकती है?

3. मुंह से बदबू सबसे बदतर

इससे कोई चौंकेगा नहीं क्योंकि कोई भी नहीं चाहता कि जिसे वह किस कर रहा है उसके मुंह से बदबू आए। 38 फ़ीसद लोगों का मानना है बदबू से बजतर और कुछ हो नहीं सकता और इनकी शिकायत भी यही है। हमारा सुझाव है कि अगर आप सिगरेट पीते हैं तो डेट पर जाने के पहले नींबू ज़रुर चूस कर जाएं।

4. किस करना नहीं आता तो कोई बात नहीं रिश्ते नहीं टूटेंगे

हम सभी चाहते हैं कि हमें ऐसा कोई मिले जो बिल्कुल वैसे ही किस करे जैसा हम करते हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। लेकिन उन लोगों को डरने की ज़रुरत नही है जिन्हें ठीक से किस करना नहीं आता। सर्वे के अनुसार 32 फ़ीसद पुरुष अपनी महिला को ठीक से किस करना सिखाने में दिलचस्पी रखते हैं जबकि 38 फ़ीसदी महिलाएं अपने पार्टनर को किस सीखने के लिये समय देने को तैयार हैं।

5. लोग सिर्फ़ होंठों पर ही किस नहीं चाहते

हालंकि होंठ ऐसी जगह है जहां अक़्सर लोग किस करते हैं या चाहते हैं लेकिन सिंगापुर, हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया में लोग माथे पर किस करना या करवाना ज़्यादा पसंद करते हैं। अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में गाल पर किस करना , करवाना पसंद किया जाता है।

6. दो तरह से किस करने/करवाने का इशारा

हांगकांग, सिंगापुर, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में अगर कोई किस चाहता है तो वह आंखों में आंखें डालकर देखेगा/देखेगी हालंकि कितनी देर तक देखेगा/देखेगी, ये सर्वे में साफ़ नही है। अमेरिका और कनाडा में लोग इस मामले में लोग ज़रा निर्लज होते हैं यानी तपाक से किस।

7. टंग किसिंग

कहते हैं टंग किसिंग फ़्रांस की देन है लेकिन ये बस उसी देश में पसंद की जाती है क्योंकि बाकी दुनियां टंग किसिंग की कोई ख़ास दिवानी नही है।

हांगकांग और सिंगापुर में 44 फ़ीसद लोगों को लाइट और सहज किस पसंद है लेकिन हां थोड़ा बहुत टंग का स्पर्श चलेगा। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और ब्रटेन में 46 फ़ीसद टंग के बग़ैर डीप किस पसंद करते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement