5) पलंग के पाए के सामने दीवार पर आइना लगाने से आपकी नींद उचट सकती है। सोते समय आप अपने तमाम तनाव भूल जाते हैं लेकिन जब आप नींद से जागकर उठ बैठते हैं तो आइना इन तनाव को वापस आपकी तरफ भेज देता है। अगर आप पलंग की दिशा नहीं बदल सकते तो आइने को ढककर सोएं।
6) कमरे में कोने से सटकर न सोएं क्योंकि कोने भाले रुपी ऊर्जा की तरह काम करते हैं। कोने के सामने पेड़ पौधे रख सकते हैं।
7) कमरे में बाहर निकले हुए बीम या तिरछी छत उत्पीड़न का प्रतीक माना जाता है। अगर आपका कमरा बाहर निकेल बीम के नीचे है और छत तिरछी है तो आपको ठीक से आराम नहीं मिलेगा। इसके ग़लत प्रभाव को ख़त्म करने के लिये घंटियां लटकाइये।
8) बेडरुम में समय गुज़ारते वक़्त दिमाग़ में सिर्फ़ विचार लाएं।
9) अगर मन उदास हो या ग़ुस्सा आ रहा हो तो बेडरुम में न रहें। हेडरुम में सिर्फ प्रेम और ख़ुशी की बात सोचें।
10) कमरे में गंदगी कमज़ोर रिश्ते की तरफ इशारा करती है। इसे साफ़ सुथरा रखें।