Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. शादीशुदा महिलाओं को होता है इन 10 का ग़म

शादीशुदा महिलाओं को होता है इन 10 का ग़म

हर रिश्ते के दो पहलू होते हैं, सुखद और दुखद और ये पहलू धूप छांव की तरह होते हैं जिसके साथ ज़िंदगी आगे बढ़ती रहती है। भारतीय समाज में रिश्तों को निभाने के मामले में

India TV Lifestyle Desk
Published on: January 14, 2016 15:49 IST

man woman relationship

man woman relationship

3- चूल्हे-चौके तक सीमित कर लेना

घर बसने के बाद महिलायें अपनी भूमिका सीमित कर लेती हैं। उनको लगता है कि उनकी जिंदगी खाना पकाने, साफ-सफाई करने, बच्‍चों की देखभाल करने तक ही सीमित है। वो भूल जाती हैं कि इन सब के अलावा बाहर घूमना, पार्टी करना, छुट्टियां मनाने बाहर जाना जैसी बातें भी ज़िंदगी में होती हैं जिससे जीवन ख़ुसहाल होता है। लेकिन वो इनसे ख़ुद को दूर कर लेती हैं और बाद में इसका अफसोस करती हैं।

4- अपने रिश्‍ते की तुलना करना

कई बार आपके रिश्‍ते उतने ख़राब नहीं होते जितना आपको लगता है। रिश्‍ते को निभाने का तरीका सबका अलग-अलग होता है। लेकिन मामला तब बिगड़ने लगता है जब आप अपने रिश्ते की तुलना दूसरों से करने लगती हैं। तुलना से होता ये है कि आप अपने रिश्तों में मीनमेख़ निकालने लगती हैं और यही तनाव और झगड़े का कारण बन जाता है। बेहतर होगा अपने प्‍यार की तुलना किसी से न करें बल्कि इसे अपने तरीके से निभायें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement