वास्तु शास्त्र में कनेर के पौधे को घर के लिए काफी शुभ माना गया है। कहा जाता है कि कनेर में साक्षात भगवान बसते हैं। कनेर का पेड़ दो तरह का होता है। सफेद फूलों वाला कनेर और पीले फूलों वाला कनेर। शास्त्रों में कहा गया है कि सफेद फूलों वाले कनेर का पेड़ मां लक्ष्मी को प्रिय है और पीले फूलों वाले कनेर के पेड़ पर साक्षात विष्णु भगवान बसते हैं।
कहा जाता है कि जिस तरह कनेर का पेड़ पूरे साल फूलों से भरा रहता है उसी प्रकार इसे घर में लगाए जाने से पूरे साल घर में धन का आगमन रहता है। कनेर का पौधा मन को शांत रखता है और वातावरण में सकारात्मकता लाता है।
सफेद कनेर के फूलों को मां लक्ष्मी जी की पूजा में रखा जाए तो लक्ष्मी मां प्रसन्न होकर जातके के घर ठहर जाती है।
वहीं दूसरी ओर कनेर के पीले फूलों से भगवान श्रीहरि की पूजा करने पर पारिवारिक खुशहाली आती है, धन संपत्ति बढ़ती है और मांगलिक काम में रुकावटें नहीं आती।
ध्यान रखें यूं तो कनेर का पौधा कई बीमारियों औषधि के रूप में काम आता है लेकिन इसके फूल औऱ बीज जहरीले होते हैं। इसलिए इसे घर के अंदर लगाने की बजाय घर की सीमा से बाहर या आंगन में ऐसी जगह लगाना चाहिए ताकि बच्चों की पहुंच से यह दूर रहे।
डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इसलिए एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।