Highlights
- वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते वक्त उत्तर दिशा की ओर पैर करना चाहिए
- दक्षिण की दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए
Vastu Tips: अक्सर आपने घर के बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि दक्षिण की तरफ पैर करके मत सोओ। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? वास्तु टिप्स में आज हम आपको बताएंगे कि क्यों दक्षिण दिशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए और क्यों सोते वक्त उत्तर दिशा की ओर सिर करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके सोना अच्छा नहीं होता है। दरअसल पृथ्वी में चुम्बकीय शक्ति होती है, इसलिए दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर लगातार चुंबकीय धारा प्रवाहित होती रहती हैं। जब हम दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर की ओर से प्रवेश करती है और पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है।
इस तरह सुबह जागने पर व्यक्ति को ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है। इसके विपरीत उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने पर चुम्बकीय धारा पैरों से प्रवेश करके सिर तक पहुंचती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ता है और सुबह जागने पर मन भारी रहता है। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरूर लाभ उठायेंगे।